Valentine Week 2022: शुरू हो गया प्यार करने वालों का सप्ताह, ऐसे प्लान करें रोज से लेकर हग डे

रिलेशनशिप डेस्क : फरवरी का महीना प्यार करने वालों का महीना होता है। 14 फरवरी को हर साल वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2022) मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत 1 हफ्ते पहले वैलेंटाइन वीक से हो जाती है। जहां, 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक हर दिन प्यार करने वालों के लिए स्पेशल होता है। पहले दिन रोज डे मनाया जाता है तो किसी दिन किस डे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन खास डेज की खासियत और बताते हैं कि कैसे आप वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) को अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बना सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 6:13 AM IST / Updated: Feb 07 2022, 08:00 AM IST
18
Valentine Week 2022: शुरू हो गया प्यार करने वालों का सप्ताह, ऐसे प्लान करें रोज से लेकर हग डे

रोज डे
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे (Rose Day) से होती है। यह 7 फरवरी को मनाया जाता है। लोग अपनों को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। हर गुलाब के रंग का अलग मतलब होता है। लाल गुलाब- प्यार, जबकि  सफेद गुलाब कहता है "मैं तुम्हारे लिए एक हूं"। गुलाबी गुलाब आभार व्यक्त करने के लिए दिया जाता है और एक पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है।

28

प्रपोज डे
वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे (Propose Day) होता है और यह 8 फरवरी को मनाया है। इस दिन लोग अपने प्रेमी को प्रपोज करते हैं। इस दिन आप किसी कोई आई लव यू या शादी के लिए भी प्रपोज कर सकते हैं।
 

38

चॉकलेट डे
वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) होता है जो 9 फरवरी को मनाया जाता है। लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपने चाहने वालों को चॉकलेट गिफ्ट हैं। इस दिन के लिए मार्केट में तरह-तरह की चॉकलेट मिलती है।
 

48

टेडी डे
वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे (Teddy Day) होता है और 10 फरवरी को मनाया जाता है। टेडी डे पर लोग अपने प्यार को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। खासकर लड़कियों को टेडी या सॉफ्ट टॉयज बहुत पसंद आते हैं।

58

प्रॉमिस डे
वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन कपल्स एक-दूसरे से जिंदगीभर साथ निभाने का वादा करते हैं। जिसे प्रॉमिस डे (Promise Day) कहा जाता है और यह 11 फरवरी को मनाया जाता है। कपल्स का मानना ​​है कि इससे उनका रिश्ता मजबूत होता है।

ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: अपने पार्टनर के वैलेंटाइन को बनाना है और भी स्पेशल, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें

68

हग डे
वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे (Hug Day) होता है, जो 12 जनवरी को मनाया जाता है। अपने प्यार का इजहार करने के लिए लोग अपने चाहने वाले को गले लगाते है और अपने दिल की बात उन्हें बताते हैं।  

78

किस डे
वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन है किस डे (Kiss Day)। यह 13 फरवरी को मनाया जाता है। लोग एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने के लिए किस करते हैं। हालांकि, कोरोनाकाल में आप किस करने से परहेज कर सकते हैं।

88

वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन 14 फरवरी को मनाया जाता है। इसे प्यार करने वालों का दिन कहा जाता है। ये दिन तीसरी सदी के रोमन संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। लोग इस दिन अपने वैलेंटाइन (लवर) को सरप्राइज देते है, उनके साथ घूमते है और कई सारे गिफ्ट्स देते हैं।

ये भी पढ़ें- Valentine's Day: पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए होना है तैयार, ऐसे करें लाइट मेकअप, दिखेगा नेचुरल ग्लो

Relationship Tips: आखिर क्यों कभी-कभी रिश्ते से ब्रेक लेना है जरूरी, बेहतर हो सकता है पार्टनर के बीच प्यार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos