क्या मैरिज रिलेशन बनाने से कतरा रहे हैं आज के युवा? जानें इसकी ये 7 खास वजह

रिलेशनशिप डेस्क। आज की युवा पीढ़ी के लिए शादी का फैसला कर पाना सबसे मुश्किल हो गया है। इसके बारे में जिक्र चलते ही वे नाक-भौं सिकोड़ने लगते हैं। ज्यादातर युवा शादी के सवाल से मुंह मोड़ने लगे हैं। क्या इसकी वजह उनकी दिनोंदिन बढ़ती आकांक्षाएं हैं? आज की बिजी लाइफस्टाइल में लड़का या लड़की दोस्त तो बनाना चाहते हैं, लेकिन जब भी कमिटमेंट की बात आती है, वे इससे कतराने लगते हैं। ऐसा लगता है कि उनके मन में शादी को लेकर ऐसे डर बैठे हुए हैं कि वे जिंदगी में सब कुछ करना चाहते हैं, लेकिन शादी से बचना चाहते हैं। आखिर इन नौजवानों के लिए शादी करना मुश्किल क्यों है? आज हम आपको इसकी 7 वजहें बता रहे हैं।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 10:30 AM IST / Updated: Apr 14 2021, 04:03 PM IST

17
क्या मैरिज रिलेशन बनाने से कतरा रहे हैं आज के युवा? जानें इसकी ये 7 खास वजह

जमाने के साथ बदल रही सोच
बदलते जमाने के साथ युवा पीढ़ी की सोच में भी बदलाव आने लगा है। युवा वेस्टर्न कल्चर से इतने प्रभावित हैं कि अब शादी की की जगह लिव-इन रिलेशनशिप में यकीन रखने लगे है। अब उनके लिए महत्वपूर्ण पर्सनल लाइफ नहीं, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ है। यह भी एक वजह है कि वे शादी जैसे जिम्मेदारी वाले संबंध में जल्दी नहीं पड़ना चाहते।
(फाइल फोटो)
 

27

एडजस्टमेंट में परेशानी
आज के समय में हर आदमी के लिए खुद कमाना जरूरी हो गया है। पहले पढ़ाई करते वक्त भी शादी हो जाया करती थी। बदलते समय के साथ आज के युवा एक ही कमरे में और अपने सास-ससुर के साथ एडजस्ट नहीं करना चाहते। वे न्यूक्लियर फैमिली में विश्वास रखते हैं। पैसा कमाने और अपने बड़े सपनों को पूरा करने के लिए वे या तो शादी से दूर भागते हैं, या फिर इसके बारे में देर से सोचते हैं। ऐसे में, उन्हें भी नहीं पता चलता कि कब उनकी आधी जिंदगी बीत गई।
(फाइल फोटो)
 

37

आजादी में खलल
आज के युवा अपने लिए पूरी आजादी चाहते हैं। उन्हें किसी भी किस्म की रोक-टोक पसंद नहीं। वे अपने मन मुताबिक ही सब कुछ करना चाहते हैं। ऐसे में, शादी उनके लिए एक दुविधा की तरह होती है। उन्हें लगता है कि यह एक बंधन है, जिसमें उन्हें अपने मन की इच्छा के मुताबिक चलने का मौका नहीं मिलेगा।
(फाइल फोटो)

47

बड़े सपने
आज के युवाओं का सपना सिर्फ बड़ा घर, गाड़ी और ज्यादा पैसे कमाने का ही नहीं है, वे एक परफेक्ट पार्टनर ढूंढना चाहते हैं। अपनी इस महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए भी वे कई खास पलों और संबंधों को  खो देते हैं। उन्हें लगता है कि शादी होते ही उनकी तरक्की रुक जाएगी और खर्चे बढ़ जाएंगे। ऐसे में, वे शादी के लिए 'ना' कह देते हैं।
(फाइल फोटो)
 

57

इमोशनल फूल नहीं बनना चाहते
वह जमाना बीत गया जब लड़का-लड़की माता-पिता के कहने पर शादी कर लेते थे। आज के नौजवान भावनाओं में बहना बिल्कुल पसंद नहीं करते। वे मेंटली स्ट्रॉन्ग हो गए हैं। उन्हें लगता है कि शादी नहीं करके वे ज्यादा खुश रहेंगे, वहीं उन्हें समाज की भी कोई परवाह नहीं।
(फाइल फोटो)
 

67

जिम्मेदारियों से भागना
आजकल के नौजवान सिर्फ अपनी जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं। उनमें दूसरे लोगों के लिए बहुत ज्यादा फीलिंग नहीं रह गई। वे जानते हैं कि शादी का मतलब दो लोग नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। ऐसे में, जितना हो सके, ये शादी से भागते हैं और कोई भी एक्स्ट्रा जिम्मेदारी अपने सिर पर नहीं लेना चाहते।
(फाइल फोटो)

77

ज्यादा से ज्यादा डिवोर्स
शादी से कतराने की एक वजह बढ़ते डिवोर्स भी हैं। आज के समय में लड़के-लड़कियां शादी से इसलिए भी भागते हैं, क्योंकि उनके आसपास डिवोर्स के मामले ज्यादा हो रहे हैं। इसके अलावा, लव रिलेशनशिप में भी ब्रेकअप होते हैं। इसलिए आज का युवा शादी से जुड़ा हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहता है।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos