क्या आपका पार्टनर भी करता है ये 5 हरकतें? भूलकर भी ना करें शादी वर्ना जिंदगीभर पड़ेगा पछताना

रिलेशनशिप डेस्क: प्यार बेहद खूबसूरत अहसास होता है। इसमें दो लोग एक-दूसरे का साथ देने और हर मुसीबत में साथ खड़े रहने का वादा करते हैं। डेटिंग तक तो आप फिर भी एक-दूसरे की कमियों को बर्दाश्त कर लेते हैं लेकिन एक बार शादी हो जाए तो आपको रिश्ते से बाहर निकलने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ जाता है। इस वजह से डेटिंग के समय ही आप अपने पार्टनर को अच्छे से ऑब्जर्व कर लें। देख लें कि वो जिंदगी भर आपका साथ निभा पाएगा या नहीं? आज हम आपको ऐसी 5 निशानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक लड़की डेट करते हुए तो बर्दाश्त कर लेती है लेकिन जब पति ऐसी हरकतें करने लगे, तो ये जिंदगी को नर्क बना देता है... 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2021 8:32 AM IST

17
क्या आपका पार्टनर भी करता है ये 5 हरकतें? भूलकर भी ना करें शादी वर्ना जिंदगीभर पड़ेगा पछताना

शादी का डिसीजन काफी इम्पोर्टेन्ट होता है। इसमें आप किसी एक शख्स के साथ जिंदगीभर का साथ निभाने का कमिटनेंट करते हैं। अगर सही लाइफ पार्टनर मिल जाए तो जिंदगी हसीन हो जाती है वहीं अगर ऐसा ना हो तो जिंदगी नर्क हो जाती है। 

27

ऐसी कुछ चीजें हैं जिसे एक लड़की बर्दाश्त नहीं कर पाती है। सुनने में ये काफी छोटी बातें लगती हैं, लेकिन असल में इसका शादीशुदा जिंदगी पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में शादी से पहले ही इन चीजों के बारे में जान लेना चाहिए। 
 

37

अगर आपका पार्टनर  आपके ऊपर विश्वास नहीं करता तो आपकी शादी तकलीफ से भरी रहेगी। प्यार और विश्वास की नींव पर ही शादी टिक पाती है। जब यहां शक की बुनियाद होगी तो रिश्ता कैसे रह सकता है? अगर आपका पार्टनर बार-बार आपका फोन, मैसेज और सोशल मीडिया अकाउंट चेक करे, तो समझ जाएं कि वो शादी के लिए परफेक्ट नहीं है। 
 

47

अगर आप अपने पार्टनर से बात कर रही हैं और वो बीच में आपको टोक दे। या अगर उसे आपकी बोली गई बातें याद ना रहे तो उससे शादी करने की गलती ना करें। ऐसी गलती आपको उम्रभर के लिए परेशानी में डाल सकती है। जो पार्टनर आपकी बात सुन ही नहीं सकता, उससे शादी करना अपनी जिंदगी बर्बाद करने जैसा है। इससे तो अच्छा है कि आप सिंगल ही रहे। 

57

अगर आपका पार्टनर आपसे किये प्रॉमिस को हर बार तोड़ देता है तो उससे शादी ना करें। कभी बहुत बड़ी समस्या होने पर अगर वादा टूटे तो समझ आता है लेकिन हर छोटी सी कमिटमेंट को तोड़ देना दिखाता है कि उसकी जिंदगी में आपसे भी ज्यादा जरुरी कुछ और भी है। ऐसे इंसान से शादी कर आपको पछताना ही पड़ेगा। 

67

अगर आपका पार्टनर अपनी गलतियां नहीं मानता और खुद को हर बार सही ठहराता है, तो उससे शादी ना करें। दुनिया में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। ऐसे में अगर आपका पार्टनर खुद को  परफेक्ट समझता है तो उससे शादी कर अपनी जिंदगी बर्बाद ना करें। 
 

77

पार्टनर में बहाने  बनाने की आदत हो तो भी उससे रिश्ता  तोड़ दें। ऐसा पार्टनर शादी के लायक नहीं होता। वो हर बात पर आगे चलकर आपका दिल तोड़ेगा जिंदगी नर्क हो जाएगी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos