अगर आपका पार्टनर आपके ऊपर विश्वास नहीं करता तो आपकी शादी तकलीफ से भरी रहेगी। प्यार और विश्वास की नींव पर ही शादी टिक पाती है। जब यहां शक की बुनियाद होगी तो रिश्ता कैसे रह सकता है? अगर आपका पार्टनर बार-बार आपका फोन, मैसेज और सोशल मीडिया अकाउंट चेक करे, तो समझ जाएं कि वो शादी के लिए परफेक्ट नहीं है।