रिलेशनशिप डेस्क. साल 2022 (Year 2022) खत्म होने वाला है। लेकिन यह साल कई वजहों से याद किया जाएगा। पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ के साथ-साथ बड़े क्राइम के लिए भी साल 2022 सुर्खियों में रहा। श्रद्धा वाकर हत्याकांड (Shraddha Walker murder case) से पूरा देश ही हिल गया। कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक प्रेमी अपनी ही प्रेमिका की हत्याकर शव के 35 से ज्यादा टुकड़े कर देगा। चलिए नीचे बताते हैं साल 2022 के वो 10 क्राइम जिसने रिश्ते की बुनियाद हिलाकर रख दी...
पत्नी ने बेटे और भाई के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या
यूपी के उन्नाव से जून 2022 में उस वक्त लोग हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि पत्नी ने अपने बेटे और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को कमरे में ही गाड़ दिया। उन्नाव के पुरवा क्षेत्र के गांव भगतखेड़ा के रहने वाले 47 साल के ओमप्रकाश 18 जून को अपनी पत्नी को लाने ससुराल अमरी खेड़ा गया थे। जब वो नहीं लौटा तो उसकी मां ने बेटे की 24 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश की पत्नी सावित्री से कड़ी पूछताछ की। जिसके बाद उसने पूरा राज खोल दिया। 18 जून को ओमप्रकाश का पत्नी और उसके साले से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या करके शव को कमरे में गाड़ दिया गया था।
झारखंड के दुमका में जिंदा जलाई गई अंकिता सिंह
23 अगस्त को एक सिरफिरे आशिक ने 12वीं की छात्रा को पेट्रोल डालकर जला दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शाहरुख खान का लड़का अंकिता से एकतरफा प्यार करता था। वो उससे बात करना चाहता था, लेकिन वो नहीं मान रही थी।22 अगस्त को उसने अंकिता को फोन पर धमकी दी और कहां की मैं तुम्हारे घर आ रहा हूं। ये बात लड़की ने अपने घरवालों को बताई। फैमिली ने कहा कि आने दो। लेकिन वो इसे लेकर सीरियस नहीं रहे जिसका खामियाजा अंकिता को भुगतना पड़ा। 23 अगस्त की सुबह 4 बजे शाहरुख अंकिता के कमरे में खिड़की के रास्ते घुसता है और पेट्रोल डालकर आग लगा देता है। जब तक उसे बचाया जाता वो बुरी तरह जल चुकी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। हजारों लोग अंकिता की शवयात्रा में शामिल हुए थे। लोग आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
पत्नी ने पति को प्रेमी से हाथों मरवाया गोली, शव को किया दफन
वैसे तो यह घटना 28 सितंबर 2018 की है, लेकिन इसका खुलासा इस साल हुआ। जिसने भी सुना वो यहीं कहा कि भगवान ऐसी पत्नी दुश्मन को भी ना दें। यूपी के गाजियाबाद में 4 साल पुराने मामले की जब तफ्तीश हुई तो पुलिस लापता शख्स का कंकाल उसकी पत्नी के प्रेमी के घर में स्थित छह फुट गहरे गड्ढे से बरामद किया है। वारदात को अंजाम कुछ इस तरह दिया गया था। चंद्रवीर उर्फ पप्पू जब 28 सितंबर 2018 की रात नशे की हालत में घर आकर सोया था। जिसका फायदा उठाकर पत्नी सविता ने अपने प्रेमी अरुण को बुलाया। देसी पिस्टौल से अरुण ने पप्पू के सिर पर गोली मार दी। इसके बाद उसके शव को छह फुट गड्ढा करके उसमें गाड़ दिया। फिर कुछ दिन बाद उसपर प्लास्टर करवा दिया। कंकाल बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
श्रद्धा वाकर हत्याकांड
दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने सभी को दहला दिया। लिव इन में रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या 18 मई को उसके प्रेमी आफताब ने कर दी थी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया। हर रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था। पूरी घटना का खुलासा नवंबर में हुआ। 12 नवंबर को पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया। इस केस की जांच अभी भी चल रही हैं।
दोबारा सेक्स करने से मना किया तो पत्नी की कर दी हत्या
यूपी के अमरोहा से रिश्ते को शर्मसार करने घटना सामने आई। 5 नवंबर को हुई इस वारदात की कहानी काफी हैरान करने वाली थी। मोहम्मद अनवर नाम के शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या इस वजह से कर दी कि उसने एक रात में दूसरी बार सेक्स करने से मना कर दिया था। उसने एक रस्सी से पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर से 50 किलोमीटर दूर ठाकुरवाड़ा गांव में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
भतीजे ने ताई के किए 10 टुकड़े
राजस्थान के जयपुर में रिश्ते में भरोसा तोड़ने का मामला जब सामने आया तो हर कोई अंदर से हिल गया। विद्याधर नगर थानाल इलाके में रहने वाले अनुज नाम के युवक ने जरा सी बात को लेकर अपनी ताई सरोज शर्मा की हत्या कर दी। बात सिर्फ इतनी थी कि सरोज शर्मा ने उसे दिल्ली जाने पर टोक दिया था। बस इस बात को लेकर वो गुस्से में आ गया और ताई के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। 9 दिसंबर को ताई की हत्या करने के बाद शव को बाथरूम में लेकर जाकर मार्बल कटर से शव को 10 टुकड़ों में काट डाले। फिर सूटकेस में भरकर उसे दिल्ली रोड पर जंगलों में फेंक आया। लेकिन उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। 11 दिसंबर को अनुज ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन कहते हैं ना जुर्म कभी छुप नहीं सकता है। रसोई में जब अनुज खून साफ कर रहा था तो उसकी बहन ने देख लिया था और ये बात परिजनों को बताई। जिसके बाद पुलिस का शक उसकी तरफ गया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अनुज को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बता दें कि जब अनुज ने ताई की हत्या की थी तो उसके घर में कोई नहीं था।
भतीजे ने ताई के किए 10 टुकड़े
राजस्थान के जयपुर में रिश्ते में भरोसा तोड़ने का मामला जब सामने आया तो हर कोई अंदर से हिल गया। विद्याधर नगर थानाल इलाके में रहने वाले अनुज नाम के युवक ने जरा सी बात को लेकर अपनी ताई सरोज शर्मा की हत्या कर दी। बात सिर्फ इतनी थी कि सरोज शर्मा ने उसे दिल्ली जाने पर टोक दिया था। बस इस बात को लेकर वो गुस्से में आ गया और ताई के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। 9 दिसंबर को ताई की हत्या करने के बाद शव को बाथरूम में लेकर जाकर मार्बल कटर से शव को 10 टुकड़ों में काट डाले। फिर सूटकेस में भरकर उसे दिल्ली रोड पर जंगलों में फेंक आया। लेकिन उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। 11 दिसंबर को अनुज ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन कहते हैं ना जुर्म कभी छुप नहीं सकता है। रसोई में जब अनुज खून साफ कर रहा था तो उसकी बहन ने देख लिया था और ये बात परिजनों को बताई। जिसके बाद पुलिस का शक उसकी तरफ गया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अनुज को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बता दें कि जब अनुज ने ताई की हत्या की थी तो उसके घर में कोई नहीं था।
भरोसे की भेंट चढ़ गई अंकिता भंडारी
सितंबर महीने में अंकिता हत्याकांड की खबर सुनकर पूरा देश हिल गया था। एक लड़की जो हिम्मत दिखाकर अकेली काम करने के लिए निकली थी, लेकिन बॉस ने भरोसे का कत्ल कर दिया। पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट गांव की रहने वाली अंकिता भंडारी ऋषिकेश में वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रही थी। 18 सितंबर को ऋषिकेश घुमाने के बहाने रिजॉर्ट के मालिक पुलिकत आर्या और उसके दो साथी ले गए। रास्ते में किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। जिसके बाद नहर में फेंकर उसकी हत्या कर दी गई। 19 साल की अंकिता का शव 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।
मां ने 17 साल की बेटी और 15 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट
बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में एक मां ने ऐसे खौफनाक घटना को अंजाम दिया, जिसने भी सुना बोल उठा कि भगवान ऐसी मां किसी को ना दें। साल 2018 में एड्स से पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद कंचन देवी बच्चों की देखभाल कर रही थी। लेकिन फिर वो कलयुगी मां बन गई।कुछ महीने पहले कंचन देवी ने अपनी 17 साल की बेटी पुनीता की हत्या करके शव को जला दिया। इसके बाद उसका अगला टारगेट 15 साल का बेटा बना। उसने उसकी हत्या करके शव को आंगन में गाड़ दिया था। शव से दुर्गंध आने के बाद पूरा मामला खुला।
बेटे ने पिता की हत्याकर शव के किए 32 टुकड़े
कर्नाटक के बागलकोट में 20 साल के विठला कुलाली ने अपने 53 वर्षीय पिता परशुराम कुलाली की हत्या कर दी। इसके बाद शव को 32 टुकड़े करके खुले बोरवेल में फेंक दिया था। 6 दिसंबर को हुई इस घटना की खबर जब सामने आई तो हर कोई हिल गया।बताया जा रहा है कि परशुराम कुलाली शराब पीता था और आए दिन अपनी बहू और बेटे से झगड़ता था। जिसकी वजह से बेटे ने अपना आपा खो दिया और पिता की हत्या कर दी।
और पढ़ें:
बाप और नाबालिग बेटे की चपेट में आई एक बच्ची, फिर जो हुआ वो जानकर दहल जाएंगे आप