Mohini ekadashi 2022: मोहिनी एकादशी के पावन पर्व पर आपके मित्रों और परिवार को भेंजे ये मैसेज, कोट्स और फोटो

Published : May 12, 2022, 06:00 AM IST

रिलीजन डेस्क:  हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi 2022) मनाई जाती है। इस बार ये दिन 12 मई, गुरुवार को है। मोहिनी एकादशी का दिन गुरुवार या बृहस्पतिवार को होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि ये दिन भगवान विष्णु का होता है। कहते है भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की पूजा करने से सभी पाप कट जाते हैं और भक्तों को मन वांछित फल मिलता है। ऐसे में मोहिनी एकादशी के दिन की शुरुआत भगवान विष्णु का नाम लेकर करें और अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को भी इस दिन की बधाई (wishes, greetings, quotes) दें...

PREV
110
Mohini ekadashi 2022: मोहिनी एकादशी के पावन पर्व पर आपके मित्रों और परिवार को भेंजे ये मैसेज, कोट्स और फोटो

मोहिनी एकादशी के शुभ दिन पर आप पाए भगवान विष्णु का आशीर्वाद और सुख समृद्धि से संपन्न हो आपका हर दिन हर वार।
मोहिनी एकादशी की बहुत बहुत शुभकामनाएं...

210

मेरी आशा है कि इस पवित्र दिन पर, भगवान विष्णु आपकी प्रार्थनाओं को स्वीकार करें और आपके सभी पापों से मुक्ति दिलाने में मदद करें। आपको मोहिनी एकादशी की बहुत बहुत बधाई।

310

भगवान विष्णु की कृपा से आपकी सभी समस्याएं सुंदर अवसरों में तब्दील हो जाती हैं जो आपको सफलता के पथ पर ले जाती हैं।
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं।

410

आइए भगवान विष्णु की पूजा करें, इस पवित्र दिन हमारे सभी पिछले पापों से छुटकारा पाएं।
मोहिनी एकादशी के पावन दिन की आप सभी शुभकामनाएं।

510

भगवान विष्णु हमारे सभी पिछले पापों को क्षमा करें और हमें अपार सफलता प्रदान करें...
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं....
 

610

आइए हम अपने प्रियजनों के साथ मोहिनी एकादशी मनाएं और भगवान विष्णु को उनके सभी आशीर्वाद और प्यार, उनके सभी समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दें।
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं...

710

हे प्रभु आपने ही अपनी माया से इस सृष्टि की रचना की है और आप ही इसका पालन कर रहे हो। मोहिनी एकादशी  पर आपको कोटि कोटि नमन प्रभु...

810

विष्णु की माया बन जाऊं, एक अनकही कहानी बन जाऊ, मेरे भगवान की कृपा हो तो मैं निश्चल श्वेत मन की काया बन जाऊं...
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं।

910

जिसने अपने आप को “नारायण ” के श्रीचरणों में समर्पित कर दिया है, वह मनुष्य ही धन्य है , उसका जीवन सफल है। उसको नारायण अवश्य प्राप्त होंगे।
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं।
 

Recommended Stories