Sita Navami 2022: माता सीता की जयंती पर अपने परिवार और करीबियों को भेंजे ये मैसेज, कोट्स और बधाई संदेश

Published : May 10, 2022, 06:00 AM IST

रिलीजन डेस्क : वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी (Sita Navami 2022) का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता जानकी धरती में से प्रकट हुई थीं। इस बार ये दिन 10 मई, मंगलवार को है। देवी सीता को देवी पृथ्वी या भूमि देवी की बेटी माना जाता है। देवी सीता को देवी पृथ्वी या भूमि देवी की बेटी माना जाता है। सीता नवमी के मौके पर माता जानकी की पूजा के साथ ही आप अपने करीबियों और परिवारवालों को ये मैसेज, शुभकामनाएं और फोटोज भेज सकते हैं...

PREV
18
Sita Navami 2022: माता सीता की जयंती पर अपने परिवार और करीबियों को भेंजे ये मैसेज, कोट्स और बधाई संदेश

बधाई हो आपको सीता नवमी का त्योहार, आपके मिले उनका आशीर्वाद और प्यार, धन-धन्य और खुशियों से भरा रहे घर परिवार, दिनों दिन बढ़ता आप का करोबार!
हैप्पी सीता नवमी !

28

आज सीता नवमी का त्योहर है, जगमगा रहा ये संसार है। मां की आराधना में लीन हो जाओ, अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ। सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

38

प्रभु श्री राम की प्यारी सीता मां, सबकी झोली भरती हैं मां, उनकी मनोहर छटा है ऐसी, जिसके आगे शर्माता है चांद।
सीता नवमी की शुभकामनाएं !

48

मां सीता आपने जीवन में खुशियां लाएं, माता सीता के सच्चे मन से पूजा करें, सीता नवमी के पवन अवसर पर दुआ है की उनकी कृपा आप पर बनी रहे। सीता नवमी की शुभकामनाएं!
 

58

ॐ सीतायाः पतये नमः ॐ श्रीसीता-रामाय नमः .. आप सबको माँ अपार खुशियाँ दें। सीता नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

68

हर नारी की प्रेरणा है मां सीता, हर नारी की शक्ति है मां सीता, हर नारी की भक्ति है मां सीता, हर घर हर नारी में है मां सीता।
सीता नवमी की शुभकामनाएं !
 

78

मां सीता ने नारी को दिलवाया सम्मान, खुद सहा कष्ट, श्री राम के मान सम्मान पर ना आने दी कोई भी आंच, ऐसी माता को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम और आपको सीता नवमी की शुभकामनाएं।

Recommended Stories