अल्लू अर्जुन से लेकर महेश बाबू तक, क्या आपने देखी है इन साउथ सुपरस्टार्स के क्यूट बच्चों की PHOTOS

Published : Jul 18, 2021, 02:57 PM ISTUpdated : Jul 18, 2021, 03:29 PM IST

मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बेटी अल्लू अरहा (Allu Arha) अभी महज 4 साल की है और उसने फिल्म में डेब्यू कर लिया है। बता दें कि हाल ही में अल्लू ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के टॉलीवुड फिल्म शकुंतलम के साथ एक्टिंग डेब्यू की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने लिखा था- अल्लू फैमिली के लिए ये अनाउंस करते हुए गर्व का मोमेंट है कि, हमारी चौथी पीढ़ी #AlluArha अपना डेब्यू शकुंतलम मूवी के जरिए करेगी। मैं गुरु को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी @samantharuthprabhuoffl के साथ एक बिल्कुल ही अलग जर्नी रही है और उनकी मूवी के साथ अरहा का डेब्यू देखकर खुश हूं। मेरी शकुंतलम की पूरी कास्ट और क्रू के लिए बेस्ट विशेज हैं। आपको बता दें कि अल्लू की बेटी बेहद क्यूट है। इतना ही नहीं साउथ के अन्य सुपरस्टार्स के बच्चे भी बेहद क्यूट है। क्या आपने कभी देखी है साउथ के सुपरस्टार्स के बच्चों की फोटोज, नीचे देखे...

PREV
19
अल्लू अर्जुन से लेकर महेश बाबू तक, क्या आपने देखी है इन साउथ सुपरस्टार्स के क्यूट बच्चों की PHOTOS

अल्लू अर्जुन दो बच्चों के पिता है। उनके बेटे का नाम अयान और बेटी आरहा है। दोनों ही बेहद क्यूट है। इनके अलावा महेश बाबू, अजीत, धनुष, विजय, जूनियर एनटीआर, सूर्या के बच्चे भी काफी क्यूट है। 

29

महेश बाबू दो बच्चों के पिता है। उनके बेटे का नाम गौतम और बेटी सितारा घट्टामनेनी हैं।

39

जूनियर एनटीआर 2 बेटों के पिता है। उनके बड़े बेटे का नाम नन्दमुरी अभय राम है और छोटे का नाम भार्गव राम है।

49

साउथ में सिंघम के नाम से फेसम सूर्या के भी दो बच्चे है। उनके बेटे का नाम देव और बेटी का नाम दीया है।

59

थलाइपति विजय के भी 2 बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम जैसन संजय है और बेटी का नाम दिव्या है। 

69

रजनीकांत के दामाद धनुष के दो बच्चे है। उनके दोनों बच्चों का नाम यत्र और लिंगा रखा है।

79

सुपरस्टार अजीत के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम अनुष्का और बेटे का नाम अद्विक है।

89

साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले आर माधवन का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत है। 

99

प्रभु के तीन बेटे थे लेकिन उनका एक बेटा, जिसका नाम बासवराजू सुन्दरम था उसकी 2008 में कैंसर की वजह से मौत हो गई। 

Recommended Stories