बहन के ससुर के साथ दिखीं सानिया मिर्जा की खास बॉन्डिंग, शौहर के साथ मिलकर नई दुल्हन ने काटा केक

Published : Dec 13, 2019, 04:43 PM IST

मुंबई/ हैदराबाद. सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा और मो. असदुद्दीन के वेडिंग रिसेप्शन गुरुवार देर रात हैदराबाद में हुआ। अनम मिर्जा अपने रिसेप्शन ब्राउन रंग के शिमर ट्रेन गाउन में नजर आईं। वहीं, असद ब्लैक सूट में दिखे। दोनों एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर रोमांटिक अदाज में फोटोज क्लिक करवाए। ये फोटो अनम में इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ' ड्रीम #AbBasAnamHi'इससे पहले दोनों की निकाह की फोटोज भी सोशल मीडिया पर आई थीं। बता दें दि बहन अनम के रिसेप्शन में सानिया मिर्जा मरुन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। सानिया की काफी सारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक फोटो में सानिया बहन के ससुर मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ पोज देतीं नजर आ रही हैं। वेडिंग रिसेप्शन में साउथ स्टार्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए। 

PREV
110
बहन के ससुर के साथ दिखीं सानिया मिर्जा की खास बॉन्डिंग, शौहर के साथ मिलकर नई दुल्हन ने काटा केक
अनम मिर्जा ने शौहर मोहम्मद असदुद्दीन के साथ मिलकर केक भी काटा। बता दें, असद मोहम्मद अजहरुद्दीन और उनकी पहली पत्नी नूरीन के बेटे हैं। नूरीन से उनका एक बेटा अयजुद्दीन और था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अजहरुद्दीन ने 1987 में नूरिन से निकाह किया था। 1996 में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी, लेकिन दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया।
210
फराह खान, अनम और सानिया मिर्जा।
310
साउथ एक्टर राम चरण तेजा और उनकी पत्नी के साथ सानिया मिर्जा।
410
अनम और असद के रिसेप्शन में शामिल हुए एक्टर राकेश चौधरी।
510
वेडिंग रिसेप्शन में केक काटते असद और अनम।
610
बहन के वेडिंग रिसेप्शन में एक तरफ जहां सानिया बेटे को संभालती दिखीं तो दूसरी ओर व्यवस्था संभालते भी नजर आईं।
710
असद और अनम ने रिसेप्शन में केक काटा।
810
तेलंगाना के सीएम केसीआर भी वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे।
910
वेडिंग रिसेप्शन में पोज देते अनम और असद।
1010
बेटे को गोद में लिए सानिया मिर्जा।

Recommended Stories