सबसे पहले बात करते हैं अनुष्का शेट्टी के बीते 7 साल के रिकॉर्ड की। इन 7 सालों में उनकी 2 फ़िल्में (बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन, बाहुबली : द बिगिनिंग) ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 3 फ़िल्में (Yennai Arindhaal, Si3 और भागमती) सुपरहिट, 1 फिल्म (रुद्रमदेवी) हिट और 2 फ़िल्में (साइज़ जीरो, Inji Iduppazhagi) एवरेज रहीं। 2 फ़िल्में (निशब्दम और साइलेंस) OTT प्लेटफॉर्म पर आईं और दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया। 4 फिल्मों (Soggade Chinni Nayana, Oopiri, Thozha और सईरा नरसिम्हा रेड्डी) में उनका कैमियो अपीयरेंस था, जिनमें से कोई हिट तो कोई ब्लॉकबस्टर रही।