150 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं एक्ट्रेस, फिल्मों में आने से पहले करती थीं ये काम

Published : Nov 06, 2019, 07:58 PM ISTUpdated : Nov 07, 2019, 05:59 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। फिल्म 'बाहुबली' में देवसेना का रोल प्ले कर बॉलीवुड में फेमस हुईं अनुष्का शेट्टी 38 साल की हो गई हैं। 7 नवंबर, 1981 को कर्नाटक के मेंगलुरू में जन्मीं अनुष्का का असली नाम स्वीटी है। खास बात ये है कि अनुष्का का सिर्फ नाम ही स्वीटी नहीं, बल्कि उनका दिल भी उतना ही स्वीट है। इसकी बानगी तब देखने को मिली थी, जब एक बार अनुष्का ने अपने सीनियर ड्राइवर को 12 लाख रुपए की ब्रांड न्यू कार गिफ्ट कर दी थी। 

PREV
15
150 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं एक्ट्रेस, फिल्मों में आने से पहले करती थीं ये काम
156 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं अनुष्का : नेटवर्थियर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का 22 मिलियन डॉलर (करीब 156 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में स्थित वुड्स अपार्टमेंट के 6th फ्लोर पर उनका आलीशान घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
25
एक फिल्म के 4-5 करोड़ लेती हैं अनुष्का : अनुष्का फिलहाल एक फिल्म के लिए करीब 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। लग्जरी कारों की शौकीन अनुष्का के पास कई बड़े ब्रांड्स की कारें हैं। फिलहाल उनके पास बीएमडब्ल्यू 6, ऑडी A6, ऑडी Q5 और टोयोटा कोरोला जैसी लग्जरी CARS हैं।
35
कई बड़े ब्रांड्स के ऐड करती हैं अनुष्का : अनुष्का एमबीएस ज्वेलर्स, द चेन्नई सिल्क, इंटेक्स मोबाइल, कोलगेट एक्टिव सॉल्ट, और डाबर आंवला जैसे ब्रांड के विज्ञापन करती हैं। वो इंटेक्स मोबाइल की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हैं।
45
फिल्मों में आने से पहले योगा सिखाती थीं अनुष्का : ग्लैमरस दुनिया में आने से पहले अनुष्का लोगों को योगा सिखाती थीं। उनकी फैमिली का कोई भी मेंबर फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है। स्टारडम से पहले अनुष्का भरत ठाकुर के अंडर में योगा इंस्ट्रक्टर का काम करती थीं। इसी बीच उन पर एक डायरेक्टर की नजर पड़ी और उन्होंने अनुष्का को फिल्म ऑफर कर दी।
55
इन फिल्मों में काम कर चुकीं अनुष्का : कई तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा बन चुकी अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी है। अनुष्का ने 2005 में रिलीज तेलुगु फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था। 38 वर्षीय अनुष्का 'बाहुबली' के अलावा विक्रमरकुडू (2006), अरुंधति (2009), वेदम (2010), रुद्रमादेवी (2015), भागमती और सिंघम सीरीज जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories