Published : Oct 31, 2019, 03:58 PM ISTUpdated : Oct 31, 2019, 04:01 PM IST
मुंबई. पिछले साल 2018 में KGF सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही थी। इस मूवी में सुपरस्टार यश ने लीड रोल प्ले किया था। अब एक्टर के घर पर दिवाली के साथ ही खुशखबरी भी आई है। दरअसल, यश की पत्नी राधिका पंडित ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। यश और राधिका को पहले से ही एक बेटी है, जिसका नाम आर्या है। View this post on Instagram Junior yash 😍😍❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️#yash #kgf #sandalwood #kannada #kicchasudeep #official #darshan #karnataka #rockingstaryash #tollywood #radhikapandit #mysore #rashmikamandanna #kannadaactress #dboss #sandalwoodactress #mandya #bollywood #puneethrajkumar #kfi #rachitaram #haripriya #nimmarp #shivarajkumar #bangalore #kollywood #rockingstar #rcb #trolls #kgftrailer A post shared by Rocky bhai (yash) (@rockingstar_yash8055) on Oct 30, 2019 at 7:41pm PDT
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका को बैंगलूरू के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया।
24
इसके साथ ही न्यूबॉर्न बेबी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोई बच्चे के साथ खेलता दिखाई दे रहा है।
34
दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर राधिका ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। दरअसल, बेटे के जन्म से पहले उनके फ्रेंड्स ने उनके लिए बेबी शावर पार्टी रखी थी, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके दी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी गर्ल गैंग ने उनके लिए सरप्राइज प्लान किया था।
44
कन्नड़ फिल्मों के स्टार यश ने 2016 में साउथ फिल्मों की ही एक्ट्रेस राधिका से शादी की थी और 2018 में इनके घर पहली संतान आई थी। अब दूसरे बच्चे के लिए यश के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देते नहीं थक रहे।