इस बांग्लादेश की यात्रा के दौरान अक्षय कुमार ने असिन से राहुल से शादी करने का प्रपोजल रखा, जिसे असिन ने टाल दिया, वहीं इस इवेंट के दौरान असिन को इस बात की जानकारी लगी कि राहुल दिखने में एकदम सिंपल लग रहे हैं, लेकिन ये प्रायवेट जेट अरेंज कराने से लेकर पूरे इवेंट को राहुल ने ही ऑर्गेनाइज किया था।