गजनी मूवी की तरह है असिन की रियल लव स्टोरी, अक्षय कुमार ने कराई शादी तो ट्विंकल खन्ना की तरह छोड़ दी फिल्में

एंटरटेनमेंट डेस्क, Asin real love story is like Ghajini movie : साउथ एक्ट्रेस असिन का आज यानि 26 अक्टूबर को जन्मदिन है। एक्ट्रेस  ने गजनी में अपने दमदार अभिनय से हिंदी बेल्ट में अच्छी फैन फॉलोइंग तैयार  कर ली थी । बहुत कम फिल्में उनके नाम पर दर्ज हैं, बावजूद उन्हें लोग आज भी याद करते हैं। वे आम लोगों के बीच भी बेहद पॉप्युलर हैं,लोग  उन्हें देखते ही पहचान जाते हैं। असिन को चाहने वाले ये जरुर जानना चाहेंगे कि वे इस समय कहां  हैं, वे क्या कर रही हैं। असिन अब फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। उन्हें दूल्हा दिलाने में अक्षय कुमार का बड़ा रोल रहा है। देखें वो दिलचस्प किस्सा...

Rupesh Sahu | / Updated: Oct 26 2022, 08:00 AM IST
17
गजनी मूवी की तरह है असिन की रियल लव स्टोरी, अक्षय कुमार ने कराई शादी तो ट्विंकल खन्ना की तरह छोड़ दी फिल्में

असिन ने थोड़े वक्त में  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान स्थापित कर ली थी। साउथ सिनेमा में तो दर्शक उन्हें पसंद करते ही थे, वहीं गजनी रिलीज़ होने के बाद वे हिंदी बेल्ट में पहचान स्थापित कर चुकी थी। 

27

 असिन थोट्टूमकल (Asin Thottumkal) की लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मों की ही तरह है, या यूं कहे कि गजनी की स्क्रिप्ट की तरह ही है। 

37

असिन जब राहुल शर्मा (Rahul Sharma) से मिली थी तो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वे उससे ही शादी करेंगी।

 

 

47

असिन और राहुल को मिलवाने के पीछे अक्षय कुमार की बड़ी भूमिका है। दरअसल  फिल्म हाउलफुल 2 के प्रमोशन इवेंट के लिए  अक्षय कुमार और असिन एक प्रायवेट जेट में बांग्लादेश जा रहे थे। इस विमान में ही खिलाड़ी कुमार ने असिन और राहुल को एक दूसरे से इंट्रोड्यूस करवाया था। 

57

 इस बांग्लादेश की यात्रा के दौरान अक्षय कुमार ने असिन से राहुल  से शादी करने का प्रपोजल रखा, जिसे असिन ने टाल दिया, वहीं  इस इवेंट के दौरान असिन को इस बात की जानकारी लगी कि राहुल दिखने में एकदम सिंपल लग रहे हैं, लेकिन ये प्रायवेट जेट अरेंज कराने से लेकर पूरे इवेंट को राहुल ने ही ऑर्गेनाइज किया था।

67

एक करोड़पति रईस की सादगी ने उन्हें ठीक वैसे ही इम्प्रेस किया जैसा कि गजनी में वे सिंघानिया की सादगी से प्रभावित हो  गई थी।

77

शादी के बाद से असिन ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया, राहुल और अशिन अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। दोनों का एक बच्चा भी है। 

ये भी पढ़ें- 

बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS

जया बच्चन ने पैपराजी को घुसपैठिया कहकर खदेड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बुड्ढी सठिया गई

भूमि पेडनेकर ने पार की बोल्डनेस की हद, ड्रेस देख लोगों के उड़े होश, कर रहे भद्दे कमेंट्स, VIDEO

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन

10 दिन में ही 100 Cr क्लब में शामिल हुई पाकिस्तानी फिल्म Maula Jatt, गदर मचा रही फवाद खान की मूवी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos