Kantara : जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन में कांतारा का प्रीमियर, दैव नर्तकों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

Published : Oct 25, 2022, 10:35 PM ISTUpdated : Oct 25, 2022, 10:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, The premiere of Kantara at Jaggi Vasudev Isha Foundation :  कन्नड़ फिल्म कांतारा ने 30 सितंबर को रिलीज़ के साथ बेहतरीन शुरुआत की, बीते कुछ ही हफ्तों में, फिल्म  कर्नाटक में हिट हो गई। इसने मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी में जल्दी ही अपना जादू चला दिया। इसने इसे एक अखिल भारतीय स्तर पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म के नाम पर अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। ऋषभ शेट्टी  निर्देशित एक्शन-थ्रिलर कांतारा  जिसमें उन्होंने लीड कैरेक्टर प्ले किया है। इसे हाल ही में सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन में दिखाया गया था। कंगना रनौत के ऐतिहासिक फिल्म  मणिकर्णिका के बाद, धार्मिक संगठन में  प्रदर्शित होने वाली यह दूसरी फिल्म है।

PREV
16
Kantara : जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन में कांतारा का प्रीमियर, दैव नर्तकों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

मंगलवार, 25 अक्टूबर को, ईशा फाउंडेशन ने खुलासा किया कि आर्गेनाइजेशन में कांतारा की स्क्रीनिंग की गई थी और इसके मेकर को 'ऐसा करने' के लिए धन्यवाद दिया। 
 ईशा फाउंडेशन ने अपने ट्विटर अकाउंट इसकी कुछ पिक्स शेयर की हैं -  
https://twitter.com/ishafoundation/status/1584792466913656832?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1584792466913656832%7Ctwgr%5E2c981ffb0b9710e6d6a9e3d7576ab69a8ba127a2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fstatic.asianetnews.com%2Ftwitter-iframe%2Fshow.html%3Furl%3Dhttps%3A%2F%2Ftwitter.com%2Fishafoundation%2Fstatus%2F1584792466913656832%3Fref_src%3Dtwsrc5Etfw

26

मौजूदा समय में, कांतारा ज़बरदस्त तरीके से हिट हो गई है। कांतारा ने आज भारतीय के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

36

हाल ही में, लोकसभा के एक सदस्य, पीसी मोहन ने ऐलान किया है कि कि भाजपा के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के 'दैव नर्तकों' को 2,000 रुपये मासिक भत्ता देगी।

 

 

46

कांतारा  ज़मीन से जुड़ी फिल्म है । इसमें पौराणिक कथा करो बहुत खूबसूरती से गुथा गया है। कांतारा को आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। 

56

यह शो शिल्प, कल्चर और टेक्नीक को को बेहतर तरीके से दिखाती है। यह साउथ इंडिया का कल्चर है जिसके बारे में आपने शायद ही ज्यादा देखा या सुना होगा। इसे हर तरफ से तारीफ मिली है।

66

कांतारा भूत कोला नामक देवता के लिए एक पारंपरिक नृत्य एक्शन थ्रिलर पर केंद्रित है। किशोर, अच्युत कुमार, सप्तमी गौड़ा और प्रमोद शेट्टी ने फिल्म में लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- 

बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS

जया बच्चन ने पैपराजी को घुसपैठिया कहकर खदेड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बुड्ढी सठिया गई

भूमि पेडनेकर ने पार की बोल्डनेस की हद, ड्रेस देख लोगों के उड़े होश, कर रहे भद्दे कमेंट्स, VIDEO

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन

10 दिन में ही 100 Cr क्लब में शामिल हुई पाकिस्तानी फिल्म Maula Jatt, गदर मचा रही फवाद खान की मूवी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories