200 CR से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं प्रभास, 65 CR के घर में रहते हैं, करते हैं 9 CR की कार की सवारी

Published : Oct 23, 2022, 01:20 PM ISTUpdated : Oct 23, 2022, 01:21 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' (Baahubali) फ्रेंचाइजी में काम करने के बाद इसी नाम से मशहूर हो चुके तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) 43 साल के हो गए हैं। 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में जन्मे प्रभास का पूरा नाम उप्पलापति वेंकटा सूर्यनारायणा प्रभास राजू है। उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल का वक्त बीत गया है और अब वे पैन इंडिया फिल्मों में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ रहे हैं। प्रभास आज टॉलिवुड के सबसे सफल और सबसे रईस एक्टर्स में से एक हैं। आइए आपको बताते हैं उनकी प्रॉपर्टी, घर, कार और कमाई के बारे में...

PREV
15
200 CR से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं प्रभास, 65 CR के घर में रहते हैं, करते हैं 9 CR की कार की सवारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रभास के पास आज की तारीख में 215 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है, जो उन्होंने अपनी एक्टिंग के दमकर पर कमाई कर बनाई है।

25

प्रभास आलीशान घर में रहते हैं, जहां वे 2014 में शिफ्ट हुए। यह घर फिल्म नगर, हैदराबाद की प्राइम लोकेशन पर है और इस घर की कीमत लगभग 65 करोड़ रुपए आंकी जाती है।

35

प्रभास को लग्जरी कारों का बेहद शौक है। उनके कार कलेक्शन में लगभग 68 लाख रुपए की BMW X3, लगभग एक करोड़ रुपए की जैगुआर XJR, लगभग 2.50 करोड़ रुपए की रेंज रोवर और लगभग 9 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस जैसी कारें शामिल हैं।

45

प्रभास की कमाई की बात करें तो फिल्मों से उनकी सबसे ज्यादा कमाई होती है। 'बाहुबली' के लिए तकरीबन 25 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले प्रभास अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए ले रहे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories