- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 20 साल में प्रभास ने किया 20 फिल्मों में काम, साउथ से ज्यादा है हिंदी बेल्ट का सक्सेस रेट
20 साल में प्रभास ने किया 20 फिल्मों में काम, साउथ से ज्यादा है हिंदी बेल्ट का सक्सेस रेट
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' (Baahubali) फ्रेंचाइजी से घर-घर में पहचान बनाने वाले प्रभास (Prabhas) 43 साल के हो गए हैं। 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में जन्मे प्रभास 2002 से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने 2002 में तेलुगु फिल्म 'ईश्वर' से फिल्मों में कदम रखा था और अपने 20 साल लंबे करियर में वे 20 फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कितनी फ़िल्में हिट रहीं और कितनी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं? आइए आपको बताते हैं उनकी सभी फिल्मों का हाल...

प्रभास की पहली फिल्म 'ईश्वर' (2002) बॉक्स ऑफिस पर महज 1.56 करोड़ रुपए कमा पाई थी और इसका प्रदर्शन एवरेज से नीचे रहा था। 2003 में आई प्रभास की दूसरी फिल्म 'राघवेन्द्र' बॉक्स ऑफिस पर 2.32 करोड़ रुपए पर सिमट गई और फ्लॉप रही।
2004 में प्रभास के नाम पहली सफलता रही। फिल्म थी 'वर्षम', जिसने बॉक्स ऑफिस पर 22.12 करोड़ रुपए कमाए और सुपरहिट रही। 2004 में ही आई उनकी अगली फिल्म 'अदवी रामुडु' एवरेज रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 10.87 करोड़ रुपए कमाए थे।
2005 में प्रभास की करियर की पांचवीं फिल्म 'चक्रम' बॉक्स ऑफिस पर 11.12 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप रही। जबकि इसी साल उन्होंने करियर की छठी और दूसरी सुपरहिट फिल्म 'छत्रपति' दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24.74 करोड़ रुपए कमाए थे।
प्रभास के लिए 2006, 2007 और 2008 अच्छे नहीं रहे। इन तीनों सालों में उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी। सब फ्लॉप और बिलो एवरेज रहीं। 2006 में आई 'Pournami' लगभग 14.95 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही। 2007 में आई 'योगी' करीब 25.10 करोड़ की कमाई कर बिलो एवरेज थी। 2007 में आई 'मुन्ना' करीब 9.75 करोड़ और 2008 में आई 'Bujjigadu' तकरीबन 18.89 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप रहीं।
2009 प्रभास की दो फ़िल्में आईं। पहली फिल्म 'बिल्ला' तकरीबन 28.32 करोड़ रुपए कमाकर हिट हो गई, जबकि दूसरी फिल्म 'एक निरंजन' लगभग 16.92 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ एवरेज रही।
2010 में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म 'डार्लिंग' बॉक्स ऑफिस पर 31.32 करोड़ रुपए कमाकर सुपरहिट हुई। वहीं, 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर परफेक्ट' ने तकरीबन 31.32 करोड़ रुपए कमाए और यह हिट हो गई।
2012 में प्रभास ने फ्लॉप फिल्म 'रेबेल' में काम किया, जिसने लगभग 26.24 करोड़ रुपए कमाए थे। 2013 में प्रभास ने पहली ऐसी फिल्म दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। यह सुपरहिट फिल्म थी 'मिर्ची', जिसने बॉक्स ऑफिस करीब 82.56 करोड़ रुपए कमाए थे।
2015 में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' ने लगभग 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और यह ब्लॉकबस्टर रही। वहीं, 2017 मेन रिलीज हुई 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' लगभग 1810 करोड़ रुपए कमाकर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
2019 में प्रभास ने फिल्म 'साहो' में काम किया, जो हिंदी बेल्ट में हिट रही। लेकिन तेलुगु में फ्लॉप हो गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 451.49 करोड़ रुपए कमाए थे। प्रभास की पिछली फिल्म 'राधे श्याम' थी, जो 2022 में ही रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में महज 145-200 करोड़ रुपए कमाए थे और यह फ्लॉप साबित हुई थी।
अगर प्रभास के सक्सेस रेट देखें तो तेलुगु भाषा में उनकी 20 में से 11 फ़िल्में सफल रही हैं। यानी तेलुगु फिल्मों में प्रभास का सक्सेस रेट 55 प्रतिशत है। वहीं अगर हिंदी बेल्ट की बात करें तो अब तक उनकी 4 फ़िल्में (बाहुबली, बाहुबली 2, साहो और राधे श्याम) रिलीज हो चुकी हैं और इनमें से 3 सफल रहीं। यानी यहां प्रभास का सक्सेस रेट 75 प्रतिशत है।
और पढ़ें...
जिसे लोग 12 साल की बच्ची समझने की कर रहे भूल, उसकी मां ने ही कर दिया असली उम्र का खुलासा
कौन है यह 12 साल की लड़की, जिसके साथ मीका सिंह ने किया 'रोमांस'-देखें ग्लैमरस PHOTOS
मर कर भी एक दुनिया रोशन कर गईं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, परिवार ने पूरी की उनकी अंतिम इच्छा
Bigg Boss 16: बीमार पड़े सलमान खान, उनकी जगह करन जौहर करेंगे शो को होस्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।