साउथ के फैंस ज्यादा वफादार
दक्षिण भारत में फैन्डम के बारे में पूछे जाने पर, तमन्ना ने बताया कि, “मुझे लगता है कि यह बताना जरुरी है कि, साउथ में प्रशंसक बहुत वफादार होते हैं। मुझे लगता है कि उनमें कलाकारों सीधा इमोशनल अटेचमेंट होता है। यह उनके साथ एक बहुत ही व्यक्तिगत और अलग तरह का संबंध रखते हैं।