शादी से पहले एक खास रस्म निभाने को दूल्हा बन तैयार हुए 'भल्लालदेव', पिता और चाचा संग यूं आए नजर

मुंबई। बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती आज (8) अगस्त को शादी के बंधन में बंध रहे हैं। राणा दग्गुबाती मंगेतर मिहिका बजाज के साथ 7 फेरे लेंगे। इस दिन के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी के बाद अब राणा दग्गुबाती दूल्हा बनकर तैयार हैं। सोशल मीडिया पर राणा दग्गुबती की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो विक्ट्री साइन दिखाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, रेडी।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 1:57 PM
17
शादी से पहले एक खास रस्म निभाने को दूल्हा बन तैयार हुए 'भल्लालदेव', पिता और चाचा संग यूं आए नजर

बता दें कि इस फोटो में राणा दग्गुबाती अपने पिता सुरेश बाबू और अंकल वेंकटेश दग्गुबाती के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि राणा और मिहिका की शादी तेलुगु और मारवाड़ी रीति-रिवाज से होगी।

27

मिहिका बजाज संग फेरे लेने से पहले तेलुगु रीति-रिवाजों के मुताबिक एक अहम सेरेमनी होती है जिसे पेलीकोदुकु कहते हैं। इस सेरेमनी में दूल्हे की फैमिली शामिल होती है। इसी के लिए राणा दग्गुबाती ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा पहनकर तैयार हुए हैं। 

37

इससे पहले गुरुवार को राणा और उनकी मंगेतर मिहिका बजाज की हल्दी की रस्म हुई। शुक्रवार को मिहिका बजाज की भात रस्म हुई। इस दौरान मिहिका ने अपनी मां की शादी का लहंगा पहना। गोल्डन-मरून और ग्रे लहंगे में मिहिका बेहद खूबसरूत लग रही थीं। 

47

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राणा और मिहिका की शादी में महज 30 खास मेहमानों को ही बुलाया गया है। शादी की सभी रस्में हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होंगी। हल्दी सेरेमनी में नागार्जुन की बहू समांथा अक्किनेनी भी पहुंचीं।

57

बता दें मिहिका बजाज एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी 'ड्यू ड्रॉप्स डिजाइन स्टूडियो' की संस्थापक हैं। वो इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

67

राणा दग्गुबती की गर्लफ्रेंड मिहिका ने हैदराबाद, मुंबई और लंदन से पढ़ाई की है। सोनम कपूर भी मिहिका की अच्छी दोस्त हैं। मिहिका सोनम की शादी में भी पहुंची थीं। राणा ने जब मिहिका के साथ अपने रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर कबूल की थी तो उन्हें बधाई देने वालों में सोनम और अनिल कपूर सबसे आगे थे।

77

राणा दग्गुबाती साउथ के फेमस एक्टर हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में 'दम मारो दम', 'डिपार्टमेंट', 'ये जवानी है दीवानी', 'बेबी', 'द गाजी अटैक' और 'हाउसफुल 4' में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos