57 साल के एक्टर की गर्लफ्रेंड उसके बेटे से भी 2 साल छोटी, ट्रोल हुई तो दिया यह करारा जवाब

Published : Nov 07, 2022, 10:40 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन स्टार बब्लू पृथ्वीराज (Babloo Prithviraj) इन दिनों अपनी उम्र से 33 साल छोटी लड़की को डेट करने की वजह से चर्चा में हैं।  लड़की का नाम शीतल है, जो 24 साल की हैं। खास बात यह है कि शीतल पृथ्वी के बेटे अहद से भी 2 साल छोटी हैं। इस बात को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। अब एक इंटरव्यू में शीतल ने इन ट्रोलर्स को जवाब दिया है और यह मान लिया है कि अहद उम्र में उनसे 2 साल बड़े हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए बब्लू पृथ्वीराज संग शीतल की तस्वीरें और जानिए ट्रोलर्स को शीतल ने क्या जवाब दिया...

PREV
16
57 साल के एक्टर की गर्लफ्रेंड उसके बेटे से भी 2 साल छोटी, ट्रोल हुई तो दिया यह करारा जवाब

शीतल ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "अहद 27 साल का है और मुझसे दो साल बड़ा है। लेकिन वह अभी बच्चा ही है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर आप उससे मिलेंगे तो आपको उससे ढेर सारी पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी।"

26

शीतल ने आगे कहा, "मैंने उनके (बब्लू पृथ्वीराज) बेटे से बहुत कुछ सीखा है। मैं दूसरों के बारे में परवाह नहीं करती। आप जो हो वही रहो। मैंने उनके (बब्लू पृथ्वीराज) साथ काफी समय बिताया है इन सब चीजों को समझने में और मैं उनके आसपास काफी खुश रहती हूं।"

36

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शीतल मलेशिया से हैं। लेकिन हकीकत यह है कि वे आंध्रप्रदेश से ताल्लुक रखती हैं और जिम ट्रेनर हैं। बताया जाता है कि बब्लू और शीतल की पहली मुलाक़ात जिम में ही हुई थी।

46

शीतल बब्लू की जिंदगी में ऐसे मौके पर आईं, जब वे अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद अकेलेपन से जूझ रहे थे। जिम में बब्लू और शीतल की दोस्ती हुई और जल्दी ही यह प्यार में बदल गई।

56

पिछले दिनों ऐसी अफवाह उड़ी थी कि बब्लू ने शीतल से दूसरी शादी कर ली है, लेकिन खुद एक्टर ने इस बात से इनकार किया था। उन्होंने अपने बयान में शीतल के साथ रिश्ते की पुष्टि की थी और कहा था कि शीतल से शादी कर के भी वे कोई गुनाह नहीं करेंगे। बब्लू ने शीतल को उम्र के हिसाब से मैच्योर दिमाग वाली बताया था और कहा था कि वे उनसे शादी करने के फैसले से बेहद खुश हैं।

Recommended Stories