ऐसी है BAHUBALI के कट्टपा की फैमिली, खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती है बेटी तो बेटा करता है ये काम

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म बाहुबली (Bahubali) में कट्टपा  (Katappa) का किरदार निभा हर दिल में अपनी जगह बनाना वाले सत्यराज (Sathyaraj) आज यानी 3 अक्टूबर को 68 साल हो गए है। उनका जन्म 1954 में कोयंबुत्तूर में हुआ था। अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले सत्यराज की मां नहीं चाहती थी उनका बेटा एक्टर बने लेकिन सत्यराज ने अपने हीरो बनने के सपने को कभी मरने नहीं दिया। 22 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने का सपना देखने वाले सत्यराज ने 1978 में फिल्म सत्तम एन कईइल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने सिर्फ साउथ की फिल्मों में नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में काम किया है। नीचे पढ़े सत्यराज की रियल लाइफ फैमिली और उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों के बारे में...

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 03 2022, 07:30 AM IST

18
ऐसी है BAHUBALI के कट्टपा की फैमिली, खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती है बेटी तो बेटा करता है ये काम

आपको बता दें कि फिल्मों में डेब्यू के बाद उन्होंने प्रोडक्शन मैनेजर का काम शुरू किया और 1985 में बतौर लीड एक्टर वापसी की। 

28

सत्यराज के बारे में एक बात शायद कम ही लोग जानते है। आपको बता दें कि कट्टपा का असली नाम सत्यराज नहीं बल्कि रंगाराज सुबय्या है।

38

सत्यराज ने अपने करियर की शुरुआत में ही यानी 1979 में प्रोड्यूसर मधमपट्टी शिवकुमार की भतीजी माहेश्वरी से शादी कर ली थी। बता दें कि कपल के दो बच्चे एक बेटा और और बेटी है।

48

सत्यराज की बेटी दिव्या पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट हैं। दिव्या वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है, लेकिन खूबसूरती में हीरोइनों को बी मात देती है। वहीं, उनका बेटा सिबिराज एक्टर है। सिबि राजे ने कुछ फिल्मों में काम किया है। सिबि की शादी हो चुकी है और वे दो बेटों के पिता है। 

58

सत्यराज ने अपने करियर में निगेटिव रोल के साथ ही एक्शन, इमोशन्स, ड्रामा के साथ कॉमेडी कैरेक्ट भी प्ले किए है। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म बाहुबली में कट्टपा का किरदार निभाकर मिली।

68

आपको जानकर हैरानी होगी कि सत्यराज कटप्पा के रोल के लिए डायरेक्टर एसएस राजमौली की पहली पसंद नहीं थे। सबसे पहले ये रोल मोहनलाल को ऑफर किया गया था। हालांकि, किन्हीं कारणों से मोहनलाल रोल नहीं निभा पाए और सत्यराज कट्टपा बन गए।  

78

सत्यराज ने वेधम पुधिथु, नादिगन, अमैधि पदाई, पेरियार , ओनबधु रूबाई नोट्टू, नानबन, राजा रानी, बाहुबली, बाहुबली 2, काना, मंधीरा पुन्नगई, कदमाई कन्नियाम कट्टुपाडु, पूविझी वसीली, मक्कल एन पक्कम, अन्नानगर मुधल थेरु, एन बोमुकुट्टी अम्मावुक्कु, चिन्नप्पादास। मनिवनान जैसी फिल्मों में काम किया। 

88

सत्यराज इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव है। इस साल उनकी चार फिल्में एथरक्कुम थुनिंधवन, राधे श्याम, वीतला विशेषम, पक्का कमर्शियल जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी अपकमिंग फिल्म प्रिंस है, जिसकी शूटिंग अभी जारी है। ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी।
 

ये भी पढ़ें
SEX-हॉटनेस और थ्रिलर का महाडोज लेकर आ रही ये वेब सीरीज और फिल्म, इस एक्टर ने पंगा लेंगे अक्षय कुमार

जया ने आखिर क्यों कहा पति अमिताभ बच्चन को बुड्ढा, हैरान करने वाली है वजह, सुनकर चकरा जाएगा माथा

तलाक के बाद Ex पति अरबाज खान के साथ रिश्ते पर ऐसा क्या कह गई मलाइका अरोड़ा सुनकर सभी को लगा झटका

500 करोड़ की PS-1 सहित इन 8 फिल्मों से जुड़ा खास राज, पर 1 मामले में BOX OFFICE पर पिछड़े SRK-आमिर 

BOX OFFICE पर चमकी 500 Cr की मल्टी स्टारर PS-1, पर भारी-भरकम स्टारकास्ट वाली ये 9 फिल्में हुई FLOP

Sexy और लीक प्राइवेट PHOTOS से बवाल मचा चुकी है Ponniyin Selvan 1 की ये कातिलाना हसीना

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos