इस साउथ सुपरस्टार की वो 10 फिल्में जिन्हें बॉलीवुड में किया कॉपी, कोई रही हिट तो कोई हुई सुपरफ्लॉप

मुंबई/हैदराबाद. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) 61 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 21 मई 1960 को केरला के एलनथूर के एक गांव में हुआ था। 40 साल के एक्टिंग करियर में 340 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले मोहनलाल की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। फरवरी 2021 में उनकी फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 में थिरानोत्तम फिल्म से की थी, हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी। इसके दो साल बाद वे मांजी विरिंजा पूक्कई फिल्म में नजर आए थे, जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद एक्टर को लगातार फिल्में मिलने लगीं और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई। मोहनलाल ने अपने करियर में योद्धा, मणिचित्राथाजू, विलेन, जनता गैराज, दृश्यम, इरूवर, नरसिम्हा, ग्रैंडमास्टर, ओप्पम जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2021 6:45 AM IST

111
इस साउथ सुपरस्टार की वो 10 फिल्में जिन्हें बॉलीवुड में किया कॉपी, कोई रही हिट तो कोई हुई सुपरफ्लॉप

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर में से एक मोहनलाल के बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि उनकी करीब 10 मलायमल फिल्मों को बॉलीवुड में कॉपी किया गया। कॉपी की गई इन फिल्मों में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक स्टार्स ने काम किया। हालांकि, रीमेक बनी इन फिल्मों में कुछ फ्लॉप रही तो कुछ सुपरहिट साबित हुई। बर्थडे के मौके पर उनकी ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

211

2013 में आई मोहनलाल की फिल्म दृश्यम इसी नाम से बॉलीवुड में 2015 में बनी। इस फिल्म में अजय देवगन, श्रेया सरन और तब्बू लीड रोल में थे। फिल्म हिट रही थी।
 

311

1985 में आई मोहनलाल की फिल्म बोइंग बोइंग का भी हिंदी रीमेक बनाया गया। 2005 में बॉलीवूड मेंयह फिल्म गरम मसाला के नाम से बनी। इसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहिम लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस कुछ कमाल नहीं कर पाई।

411

मोहनलाल की 1993 में आई ब्लॉबस्टर फिल्म मनीचित्राथाजू का हिंदी रीमेक बनाया गया। 2007 में भूल भुलैया नाम से बनी अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल की यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

511

1989 में आई मोहनलाल की हिट फिल्म किरीदम को हिंदी में बनाया। 1993 में गर्दिश नाम से बनी यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म जैकी श्रॉफी, डिंपल कपाड़िया, अमरीश पुरी लीड रोल में थे।

611

1986 में आई फिल्म थालावात्तोम का बॉलीवुड में 2005 में रीमेक बनाया गया। क्योंकि नाम से बनी इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी। 

711

1984 में आई मलयालम फिल्म पूछक्कोरु मूक्कुती का भी बॉलीवुड में रीमेक बनाया गया। 2003 में आई फिल्म हंगामा बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म मे रिमी से, अक्षय खन्ना और आफताब शिवदासानी लीड रोल में थे।

811

1994 में आई फिल्म थेनमाविन कोम्बात को हिंदी में 1997 में सात रंग के सपने नाम से बनाया गया। फिल्म में अरविंद स्वामी और जूही चावला लीड रोल में थे। इस फिल्म को भी दर्शकों ने नकार दिया।

911

मोहनलाल की 1986 में आई हिट फिल्म सनमनस्सुलावार्ककु समाधानम का भी हिंदी रीमेक बनाया गया। 2001 में सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी की फिल्म ये तेरा घर ये मेरा सुपरफ्लॉप साबित हुई।

1011

1988 में आई फिल्म वेलानाकालुडी नाडु के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार ने काम किया था। फिल्म 2010 में खट्टा-मीठा नाम से बनी थी। हालांकि, फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया।

1111

मोहनलाल की 1991 में आई फिल्म किलुक्कम को बॉलीवुड में मुस्कराहट नाम से बनाया गया। 1992 में बनी इस फिल्म में जय मेहता, रेवती और अमरीश पुरी लीड रोल में थे। फिल्म फ्लॉप हुई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos