क्या फिर बॉलीवुड को हिलाने की तैयारी में साउथ इंडस्ट्री, इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचाने आ रहे धमाल

Published : Jun 28, 2022, 01:09 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल साउथ की कुछ फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में ऐसा धमाल मचाया कि पूरा बॉलीवुड हिल गया। अब इन्हीं फिल्मों के सीक्वल की तैयारी हो रही है। दर्शक साउथ की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2), केजीएफ 3 (KGF 3) और बाहुबली 3 (Bahubali 3) सहित कुछ और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इन फिल्मों का हिंदी बेल्ट में शानदार रिस्पॉन्स देख, इनके सीक्वल पर तेजी से काम किया रहा है और आने वाले 1-2 साल में इन फिल्मों का सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसने दुनियाभर में अपनी धाक जमाई केजीएफ 2 का सीक्वल 2025 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के मेकर्स ने स्टोरी पर काम करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में यश (Yash)  ही लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1240 करोड़ रुपए की कमाई की थी। नीचे पढ़ें आने वाले वक्त में कौन-कौन सी साउथ फिल्मों का सीक्वल हिंदी बेल्ट में धमाल मचाने आ रहा है...

PREV
17
क्या फिर बॉलीवुड को हिलाने की तैयारी में साउथ इंडस्ट्री, इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचाने आ रहे धमाल

इसी साल 14 अप्रैल को आई फिल्म केजीएफ 2 ने रिलीज के साथ ही हिंदी बेल्ट में हंगामा मचा दिया था। इस फिल्म के आसपास रिलीज हुई कई बॉलीवुड फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही और इसने पहले ही दिन हिंदी बेल्ट में 53.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

27

डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ 2 का रिस्पॉन्स देखकर अब दर्शक इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है। कुछ दिनों पहले मेकर्स की तरफ से इशारा किया गया था कि इसके पार्ट 3 पर काम किया जा रहा है। और ये फिल्म 2025 में रिलीज की जाएगी। फिलहाल डायरेक्टर प्रभास की फिल्म सालार की शूटिंग में बिजी है, शूटिंग खत्म होते ही वे केजीएफ 3 पर काम शुरू करेंगे।

37

अल्लू अर्जुन की पुष्पा : द राइज ने साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी खूब धमाल मचाया। फिल्म ने करीब 322.60 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके दूसरे पार्ट की बात सामने आ गई थी। 

47

आपको बता दें कि फिल्म पुष्पा: द राइज के क्लाइमैक्स में पार्ट 2 का हिंट दिया गया था। खबर है कि फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा द रूल पर काम शुरू हो गया है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन धांसू रोल में नजर आएंगे। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि फिल्म कब तक रिलीज हो पाएगी।

57

बाहुबली के तीसरे पार्ट को लेकर लंब समय से चर्चा चल रही है। एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के दोनों पार्ट ने हिंदी बेल्ट में जबरदस्त कमाई की थी। कुछ महीने पहले खबर सामने आई थी कि इसके तीसरे पार्ट को भी बनाया जाएगा। इस पार्ट में शिवमागी की पर्सनल लाइफ पर फोकस किया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

67

हाल ही में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म विक्रम भी शानदार परफॉर्म कर रही है। दर्शक अभी से इसके दूसरे और तीसरे पार्ट का इंतजार करने लगे है। फिल्म ने अभी वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपए काम लिए है। सामने आ रही खबरों की मानें तो इसके दूसरे पार्ट की कहानी सूर्या और कमल हासन के बीच होने वाले टकराव के आसपास बुनी गई है। फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फ्री होते ही विक्रम 2 की शूटिंग शुरू होगी। 

77

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के सीक्वल को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने भी हिंदी बेल्ट में तगड़ी कमाई की थी। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1144 करोड़ कमाए है। खबर है कि फिल्म के सीक्वल को चर्चा तो हो रही है। हालांकि, अभी तक कोई आॉफिशियल स्टेटमेंट जारी हुआ है।

 

ये भी पढ़ें

बढ़ा वजन, बिखरे बाल और अल्लू अर्जुन को ऐसी हालत में देख चौंके सभी, यूं उड़ रहा साउथ स्टार का मजाक

मम्मी-पापा बनने वाले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, जानें कौन है किस पर भारी

प्रेग्नेंसी में भी काम करेंगी आलिया भट्ट, इन हीरोइनों ने भी ऐसी हालत में पूरी की फिल्मों की शूटिंग

कभी साइकिल के लिए भी तरसने वाले निरहुआ आज करते हैं 65 लाख की कार की सवारी, इतनी प्रॉपर्टी के हैं मालिक

कभी प्रियंका चोपड़ा ने पति को किया Kiss तो कभी सरेआम किया रोमांस, यहां एन्जॉय कर रही रोमांटिक वेकेशन

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories