- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मम्मी-पापा बनने वाले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, जानें कौन है किस पर भारी
मम्मी-पापा बनने वाले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, जानें कौन है किस पर भारी
एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) मम्मी-पापा बनने वाले हैं। जैसे ही आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, कई लोग शॉक्ड रह गए हालांकि, बॉलीवुड सेलेब्स के साथ फैन्स ने भी कपल को बधाई दी। बता दें कि दोनों इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था और एन शादी के दिन तक किसी को भनक नहीं लगने दी थी। हालांकि, शादी के बाद दोनों ने मीडिया फोटोग्राफर्स को पोज देने के साथ ही मिठाई भी बाटी थी। वहीं, बात कपल की प्रॉपर्टी की करें तो दोनों ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर के पास करीब 322 करोड़ की संपत्ति है तो आलिया के पास करीब 162 करोड़ की प्रॉपर्टी हैं। कपल को लग्जरी लाइफस्टाइल पसंद है। आइए, देखते क्या-क्या रणबीर-आलिया के पास...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आलिया भट्ट की बात करें तो उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी जितनी भी फिल्में आई ज्यादातर हिट रही। आज की तारीख में इंडस्ट्री में उनकी गिनती हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में की जाती है।
खबरों की मानें तो एक फिल्म के लिए वे करीब 15 करोड़ रुपए चार्ज करती है। फिल्मों के अलावा वे एंट्रोडमेंट्स से भी तगड़ी कमई करती है। एक ऐड के वे करीब 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करती है।
आलिया के पास 3 अपार्टमेंट है, 2 मुंबई में और एक लंदन में। 2020 में आलिया ने बांद्रा में एक 32 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा था। खबरों की मानें तो ये अपार्टमेंट वास्तु पाली हिल्स कॉम्पलेक्स में है। 2019 में भी आलिया ने 13 करोड़ रुपए का एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। 2018 में उन्होंने लंदन में एक घर खरीदा थी। हालांकि, इसकी कीमत कितनी है कहना मुश्किल है।
आलिया भट्ट ने 2021 में अपना प्रोडक्शन हाउस इंटरनल सनसाइन प्रोडक्शन्स के नाम से लॉन्च किया था। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उनका यह प्रोडक्शन हाउस उनके जुहू वाले घर के पास है।
वहीं, बात उनके कार कलेक्शन की करें तो उनके पास ऑडी क्यू 7, ऑडी क्यू 5, ऑडी क्यू 6, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, लैंड रोवर, रेंज रोवर जैसी गाड़ियां है, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
आलिया भट्ट चाहे एक के बाद फिल्मों में काम कर रही है लेकिन फिर भी कमाई के मामले में पति रणबीर कपूर से पीछे है। बता दें कि रणबीर खानदानी रईस है और करीब 322 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। एक फिल्म के वे करीब 50 करोड़ रुपए चार्ज करते है। उनकी गिनती भी इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स में की जाती है।
फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर ब्रांड एंड्रोसमेंट्स से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। वे करीब एक ऐड के लिए 6 करोड़ रुपए तक लेते हैं। वहीं, बात उनके घर की करें तो उनका एक अपार्टमेंट है वास्तु पाली हिल्स में, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। वहीं, रणबीर का कृष्णा राज बंगलों तैयार हो रहा है, जिसमें वे पत्नी के साथ शिफ्ट होंगे। इसकी कीमत भी करोडों में है।
पत्नी आलिया भट्ट की तरह रणबीर कपूर के पास भी कई लग्जरी गाड़ियां है। उनके पास रेंज रोवर, वोग, ऑडी आर 8, मर्सिडीज जी 63 एएमजी, ऑडी ए8एल, रेंज रोवर स्पोर्ट्स जैसी गाड़ियां है।
बात आलिया-रणबीर के वर्कफ्रंट की करें तो दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इसके अलाव रणबीर जहां शमशेरा, एनिमल में दिखेंगे वहीं, आलिया रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और जी ले जरा में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
शादी के बाद सालभर के अंदर ही मां बनी ये 8 हीरोइन, किसी ने 5 तो किसी ने 6 महीने बाद दिया बच्चे को जन्म
शादी के 8 महीने बाद ही मां बन गई थीं आलिया भट्ट की सास, उम्र में बहू के मुकाबले 7 साल छोटी थीं
बढ़ा वजन, बिखरे बाल और अल्लू अर्जुन को ऐसी हालत में देख चौंके सभी, यूं उड़ रहा साउथ स्टार का मजाक
कभी प्रियंका चोपड़ा ने पति को किया Kiss तो कभी सरेआम किया रोमांस, यहां एन्जॉय कर रही रोमांटिक वेकेशन