FLOP जान्हवी कपूर करेंगी साउथ सिनेमा में डेब्यू, लेकिन जितनी फीस मांग रहीं, वह कर देगी हैरान

Published : Jan 08, 2023, 03:38 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रही हैं जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। उन्हें वहां से ऑफर मिलने भी शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को हाल ही में दो साउथ इंडियन फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया है। इनमें से एक सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'RRR' में नजर आए अभिनेता जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ है। लेकिन चर्चा इस बात की कम है कि वे जूनियर एनटीआर के साथ काम कर रही हैं। इस बात की ज्यादा है कि इस फिल्म के लिए जान्हवी कपूर ने फीस के रूप में मोटी रकम मांगी है। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए जान्हवी ने कितनी फीस मांगी और कैसे रश्मिका मंदाना से महंगी एक्ट्रेस साबित होना चाहती हैं...

PREV
17
FLOP जान्हवी कपूर करेंगी साउथ सिनेमा में डेब्यू, लेकिन जितनी फीस मांग रहीं, वह कर देगी हैरान

रिपोर्ट्स की मानें तो जान्हवी कपूर ने जूनियर एनटीआर  के साथ वाली फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना ने तेलुगु फिल्मों की पॉपुलर हीरोइन रश्मिका मंदाना से भी ज्यादा फीस मांगी है।

27

बताया जा रहा है कि रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा : द राइज' की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए कर दी है। 

37

जान्हवी कपूर ने कितनी फीस जूनियर एनटीआर वाली फिल्म के लिए मांगी है, उसका खुलासा तो नहीं हुआ है। लेकिन इसे रश्मिका मंदाना से ज्यादा बताया जा रहा है तो इसका मतलब साफ़ है कि यह 5 करोड़ रुपए से ज्यादा ही होगी।

47

अगर वाकई जान्हवी कपूर ने रश्मिका मंदाना से ज्यादा फ़ीस की मांग की है तो यह निश्चित तौर पर उनकी बॉलीवुड फिल्मों की फीस से लगभग दोगुनी होगी। जी हां, ख़बरों के अनुसार जान्हवी कपूर ने अपनी पिछली फिल्म 'मिली' के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। 

57

हालांकि,  ना तो उनकी बॉलीवुड फिल्मों की फीस की कहीं आधिकारिक पुष्टि की गई और ना ही कहीं यह कन्फर्म हुआ है कि वे जूनियर एनटीआर के साथ अपनी फिल्म के लिए इतनी मोटी रकम मांग रही हैं। लेकिन अगर यह सही है तो देखने वाली बात होगी कि मेकर्स उनकी डिमांड को मानते हैं या नहीं।

67

जान्हवी कपूर ने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए उन्हें लगभग 50-60 लाख रुपए मेहनताने के तौर पर मिले थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी।इसके बाद जान्हवी को 'घोस्ट स्टोरीज' और 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में देखा गया, जो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं। लेकिन कुछ खास नहीं रहीं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories