300 रु. लेकर हीरो बनने आए यश के पास आज है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, जानिए कहां से कितना कमाते हैं?

Published : Jan 08, 2023, 01:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'KGF' फ्रेंचाइजी के हीरो और रॉकी भाई (Rocky Bhai) के नाम से मशहूर रॉकस्टार यश (Yash) 37 साल के हो गए हैं। 8 जनवरी 1986 को जन्मे यश जब फिल्मों में करियर बना के उद्देश्य से बेंगलुरु पहुंचे थे, तब उनके पॉकेट में महज 300 रुपए थे। जी हां, खुद यश ने यह बात एक इंटरव्यू में बताई थी कि वे 300 रुपए लेकर घर से भागकर हीरो बनने आए थे और उनके घरवालों ने उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि वे हीरो बने बिना घर वापसी ना करें। यश ने पहले थिएटर, फिर टीवी और फिर कन्नड़ सिनेमा के स्टार बनने तक का सफ़र अपने दम पर किया है और आज वे इतनी संपत्ति के मालिक हैं कि कोई भी इसे देखकर हैरान रह सकता है। आइए आपको बताते हैं यश की संपत्ति के बारे में सबकुछ...

PREV
16
300 रु. लेकर हीरो बनने आए यश के पास आज है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, जानिए कहां से कितना कमाते हैं?

रिपोर्ट्स की मानें तो यश के पास आज की तारीख में लगभग 7 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो करीब 57 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनकी यह संपत्ति हर साल धीरे-धीरे बढ़ रही है।

26

यश की संपत्ति में उनका आलिशान घर शामिल है। बेंगलुरु के पॉश इलाके विंडसर मैनर के पास प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में स्थित यश का घर लगभग 6 करोड़ रुपए की कीमत का है।

36

यश को लग्जरी कारों का शौक है। उनके कलेक्शन में लगभग 88 लाख रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलएस, लगभग 70 लाख रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज जीएलसी 250D शामिल हैं।

46

यश के कार कलेक्शन में करीब 80 लाख रुपए की कीमत की ऑडी Q7, लगभग 70 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 520D और करीब 40 लाख रुपए की कीमत वाली पजेरो स्पोर्ट्स जैसी गाड़ियां भी हैं।

56

यश की कमाई के साधनों की बात करें तो फिल्मों से उनकी सबसे ज्यादा कमाई होती है। उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'KGF Chapter 2' के लिए लगभग 30 करोड़ रुपए मेहनताने के रूप में लिए थे।

Recommended Stories