अल्लू अर्जुन, प्रभास-नयनतारा सहित इन 7 साउथ स्टार्स के पास है अपना प्राइवेट जेट, INSIDE PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जहां अपनी फिल्मों के लिए पहचाने जाते है वहीं वे अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी फेमस है। इन स्टार्स के पास जहां अपना आलीशान बंगला और लग्जरी गाड़ियां है वहीं ये प्राइवेट जेट के मालिक भी है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), प्रभास (Prabhas), नयनतारा Nayanthara) से लेकर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) सहित अन्य सेलेब्स के पास अपना-अपना प्राइवेट जेट है। ये सेलेब्स अपने इन्हीं प्राइवेट में फैमिली के साथ सफर करना पसंद करते है। नीचे देखें साउथ स्टार्स के प्राइवेट जेट की इनसाइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2022 3:45 AM IST
17
अल्लू अर्जुन, प्रभास-नयनतारा सहित इन 7 साउथ स्टार्स के पास है अपना प्राइवेट जेट, INSIDE PHOTOS

ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के एक्टर अल्लू अर्जुन के पास अपना प्राइवेट जेट है। वह जब भी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते है तो प्राइवेट जेट का ही इस्तेमाल करते है। उनकी फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग भी शुरू हो गई है।

27

साउथ स्टार राम चरण तेजा के पास भी अपना प्राइवेट जेट है। वह पत्नी उपासना के साथ जब भी वेकेशन पर जाते है तौ अपना प्राइवेट जेट ही यूज करते है। बता दें कि राम चरण खुद की एयरलाइन्स कंपनी भी है।

37

बाहुबली स्टार प्रभास के पास भी अपना प्राइवेट जेट है। बता दें कि प्रभास जल्दी ही फिल्म सालार, आदिपुरुष और प्रोजेक्ट में नजर आने वाले है। इन फिल्मों में वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ नजर आएंगे।

47

कुछ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधी नयनतारा का भी अपना प्राइवेट जेट है। बता दें कि नयनतारा, शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आने वाली है।

57

साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले नागार्जुन भी फैमिली के साथ अपने प्राइवेट जेट में ही सफर करना पसंद करते है। नागार्जुन की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है।

67

RRR स्टार जूनियर एनटीआर के पास भी अपना प्राइवेट जेट है। वह भी अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ अक्सर इसमें सफर करते नजर आते है।

77

महेश बाबू के पास भी अपना प्राइवेट जेट है। वह भी फैमिली के साथ अपने जेट में सफर करना पसंद करते है। बता दें कि महेश, आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली के साथ एक फिल्म कर रहे है।

 

ये भी पढ़ें
The Kapil Sharma Show: मारपीट से लेकर बैन लगने तक, जानें कब-कब और क्यों छोड़ा इन 8 कॉमेडियन ने शो

माथा भन्ना जाएगा कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी जान, 15 साल में ऐसे खड़ी की कॉमेडियन ने अपनी मिलकियत

10 PHOTOS में देखें कैसी हाई-फाई लाइफ जीती थी सोनाली फोगाट, ब्यूटी और स्टाइल के दीवाने थे सभी 

कपिल शर्मा का न्यू लुक देख चौंके फैन्स, पर इस हरकत के कारण हुए ट्रोल, एक बोला- रणवीर की सस्ती कॉपी

70 के दशक की 6 एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी, 2 की पति ने की खूब पिटाई, 1 की बर्बादी जान उड़ जाएंगे होश

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos