अजय देवगन की एक्ट्रेस ने हनीमून पर पहनी इतनी सस्ती ड्रेस, दाम इतने कि आम आदमी भी आराम से खरीद ले

Published : Nov 27, 2020, 05:02 PM ISTUpdated : Nov 27, 2020, 08:17 PM IST

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम' (Singham) में उनकी हीरोइन रहीं काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने हाल ही में बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की। शादी के बाद कपल हनीमून के लिए मालदीव गया था। मालदीव में हनीमून के दौरान काजल अग्रवाल की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इनमें से एक फोटो में वो ओशियन ब्लू कलर के स्ट्रेपलैस टॉप और स्कर्ट में नजर आई थीं। उनकी इस ड्रेस के खूब चर्चे हुए थे। वैसे बता दें कि काजल की यह ड्रेस बेहद सस्ती है और इसे आम आदमी भी खरीद सकता है। जानें कितनी है काजल की इस ड्रेस की कीमत... 

PREV
110
अजय देवगन की एक्ट्रेस ने हनीमून पर पहनी इतनी सस्ती ड्रेस, दाम इतने कि आम आदमी भी आराम से खरीद ले

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, काजल ने जो टॉप पहना था उसकी कीमत महज 1500 रुपए है, जबकि उनके द्वारा पहने गए स्कर्ट की कीमत 2700 रुपए है। यानी काजल की यह ड्रेस महज 4200 रुपए की है। 

210

ऐसे में अगर काजल अग्रवाल का कोई फैन उनकी ही तरह इस ड्रेस को खरीदना चाहता है तो इसे आराम से लिया जा सकता है। बता दें कि हनीमून पर काजल अग्रवाल स्ट्रेपलैस टॉप-स्कर्ट के अलावा रेड कलर कटिंग गाउन में भी नजर आई थीं। 

310

काजल अग्रवाल की इस पालोमा ड्रेस की कीमत करीब 13 हजार रुपके आसपास है। इस गाउन के साथ ही काजल ने मैचिंग ईयररिंग्स भी पहने थे, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

410

इस ड्रेस में काजल पति गौतम किचलू के साथ नजर आई थीं। इसके साथ ही उन्होंने बैक फ्लॉन्ट भी किया था। कपल ने 30 अक्टूबर को मुंबई के एक होटल में शादी की थी। शादी के बाद दोनों मालदीव में अंडरवॉटर विला में रुके थे। 

510

काजल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।

610

काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था- गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। बता दें कि शादी के ऐलान के बाद दशहरे की पूजा के वक्त पहली बार काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू को लोगों से रूबरू करवाया था।

710

काजल ने आगे कहा- हम दोनों अक्सर मिलते रहते थे। फिर चाहे सोशल गैदरिंग हो या फिर कोई प्रोफेशनल काम। ऐसे में जब कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच कुछ सप्ताह तक हम एक-दूसरे से नहीं मिल पाए तो अहसास हुआ कि अब हमें जीवनभर के लिए एक हो जाना चाहिए।

810

काजल के मुताबिक, जब रोमांस की बात आती है तो गौतम शरमा जाते हैं और चुप्पी साध लेते हैं। वे फिल्मी नहीं हैं लेकिन हमारे बीच काफी दिली, इमोशनल बातचीत हुई थी। गौतम अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत ही ऑथेंटिक थे और जिस तरह से उन्होंने बताया कि वे मेरे साथ कैसा फ्यूचर चाहते हैं तो मैं भी उनके साथ जिंदगी बिताने के लिए झट से तैयार हो गई।

910

काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फ‍िल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं।
 

1010

काजल अग्रवाल को 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। 'सिंघम' के अलावा काजल ने 'स्पेशल 26', दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

Recommended Stories