जब इस एक्ट्रेस ने पहली बार किया पर्दे पर लिपलॉक, अमिताभ और रानी का ये kissing सीन था वजह

मुंबई. साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही तय कर लिया था कि वो फिल्मों में अतंरगी सीन नहीं करेंगी और इसे लेकर एक्ट्रेस ने अपना स्टेटमेंट भी जारी किया था, लेकिन बाद में उन्होंने खुद इस नियम को तोड़ा दिया और रणदीप हुड्डा के साथ पहली बार स्क्रीन पर लिपलॉक करती नजर आईं। अब काजल ने इसके पीछे अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के एक किस को वजह बताया है।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 8:58 AM IST

17
जब इस एक्ट्रेस ने पहली बार किया पर्दे पर लिपलॉक, अमिताभ और रानी का ये kissing सीन था वजह

एक इंटरव्यू में काजल अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने शुरू में तो ये सोचा था कि वह यह सब कुछ बड़े पर्दे पर नहीं करेंगी। पर, जब उन्होंने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' देखी तो उनकी सोच बदल गई।
 

27

काजल आगे कहती हैं कि इसमें दोनों ही शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण एक-दूसरे का साथ देते हैं। एक सीनियर नागरिक किसी लड़की को kiss करे तो यह सही नहीं लगता। 

37

लेकिन, एक सहारा दे रहा इंसान जब करता है तो वह एहसास कुछ और होता है। उस समय वो इसे एक किस के रूप में नहीं देख रहे होते हैं। बल्कि इसके पीछे आप संवेदनाओं को महसूस कर रहे होते हैं।

47

काजल बताती हैं कि जब वो दो लफ्जों की कहानी कर रही थीं तो उन्होंने यही सोचा कि उस समय यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी और तब यह नहीं करना बेहतर नहीं होता। 

57

एक्ट्रेस कहती हैं कि एक दिव्यांग लड़की अपने अहसास को कैसे प्रदर्शित कर सकती है। एक्ट्रेस को कहीं न कहीं यह सही लगा। इसके बाद उन्होंने काफी सोच समझकर ही यह फैसला किया।

67

इस इंटरव्यू के दौरान काजल ने यह माना कि कई सारे प्रॉजेक्ट्स उन्होंने बॉलीवुड के सिर्फ इसलिए छोड़ दिए कि उसमें अंतरंग दृश्य या लिपलॉक सीन जरूरी था और काजल यह सीन नहीं करना चाहती थीं।

77

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos