कमल हासन, मणिरत्नम 35 साल बाद साथ करेंगे काम, एआर रहमान भी होंगे KH 234 का हिस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kamal Haasan Mani Ratnam to work together after 35 years AR Rahman to be part of KH 234 :  कमल हासन और मणिरत्नम 35 सालों के बाद एक बार किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करतेनज़र आएंगे। फिल्म मेकर उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को ट्विटर पर हासन की अपकमिंग फिल्म केएच 234 का ऐलान किया है। इसका डायरेक्शन और लेखन रत्नम ही करेंगे।  1987 की फिल्म नायकन के बाद हासन और रत्नम ने साथ काम नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में ऑस्कर विनर एआर रहमान म्यूजिक तैयार करेंगे । देखें कमल हासन, मणि रत्नम ने साथ काम करने पर किस तरह किया रिएक्ट... 

Rupesh Sahu | / Updated: Nov 07 2022, 03:59 PM IST
16
कमल हासन, मणिरत्नम 35 साल बाद साथ करेंगे काम, एआर रहमान भी होंगे KH 234 का हिस्सा

फिल्म के बारे में बात करते हुए, कमल हासन ने कहा, "35 साल पहले जब मैं मिस्टर मणिरत्नम के साथ काम कर रहा था, तो मैं भी उतना ही उत्साहित था, जितना आज हूं ।

26

 एक तरह की मेनेटलिटी के साथ सपोर्ट करना बेहद एक्साइटेड हूं। इसमें एआर रहमान भी शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट को उदयनिधि स्टालिन के साथ पेश करने के लिए मैं बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।  मणि रत्नम की  ponniyin selvan ने थिएटर पर बड़ी सफलता हासिल की है।  

 

 

36

पोन्नियन सेलवन के डायरेक्टर मणिरत्नम ने इस फिल्म के ऐलान पर कहा, "कमल सर के साथ फिर से सहयोग करने के लिए खुश, सम्मानित और उत्साहित हूं।"

46

केएच 234 कमल हासन, मणिरत्नम, आर महेंद्रन और शिव अनंत के सपोर्ट से निर्मित होगी,  फिल्म के बारे में अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

56

मणिरत्नम इससे पहले नायकन में कमल हासन के साथ काम कर चुके हैं। दोनों को साथ देखने की वर्षों पुरानी ख्वाहिश दर्शकों की जल्द पूरी हो सकती है।  

66

 YouTube चैनल, ओन्ड्रागा एंटरटेनमेंट के लिए बातचीत करते हुए रत्नम ने बताया, “नायकन में एक सीक्वेंस था, जिसमें वह (कमल) अपने पिता को फांसी पर लटका देखने के लिए पुलिस स्टेशन आता है। इसके बाद उन्होंने  पूरा सीक्वेंस को अपने अंदाज़ में बया किया।  

ये भी पढ़ें- 
वायरल एमएमएस वाली अक्षरा सिंह का सेक्सी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, पवन सिंह के साथ बेडरूम में हुई बेकाबू
रणबीर या आलिया किसकी तरह दिखती है बेटी, दादी नीतू कपूर ने किया खुलासा, खुश होकर कही ये
साउथ इंडियन सिनेमा की हिट मशीन हैं 'बाहुबली' की देवसेना, 7 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म
कमल हासन ने नाबालिग रेखा को उनकी मर्जी के खिलाफ किया था लिपलॉक, 5 लडकियों से दोस्ती, 3 से

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos