विवेक अग्निहोत्री ने की कांतारा की तारीफ
विवेक अग्निहोत्री ने कांतारा की जमकर सराहना की है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, “बिदाउट स्टार वाली 4 छोटी फिल्में, कोई मार्केटिंग या डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट नहीं – #TheKashmirFiles, #Kartikeya2, #Kantara & #Rocketry ने BO पर लगभग 800 करोड़ कमाए है, कुल 75 करोड़ से कम में 4 फिल्मों को बनाया गया है। क्या बॉलीवुड अंधा, बहरा और गूंगा है कि वे इतना साधारण गणित नहीं समझते और सीखते हैं ?