Kantara box office collection : KGF को पछाड़ने वाली कांतारा से जुड़ी 8 अहम बातें, ऑस्कर के लिए लॉबिंग शुरु

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kantara box office collection :  ऋषभ शेट्टी की कांतारा ( Rishabh Shetty, Kantara) मात्र  15 करोड़ रुपये के छोटे बजट पर बनी थी, इस मूवी ने 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर बंपर सक्सेस के अलावा ऋषभ शेट्टी पिछले कुछ महीने से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं।  शेट्टी को कई तिमाहियों से सराहना भी मिल रही है। 30 सितंबर को, कन्नड़ फिल्म कांतारा रिलीज़ हुई, और कुछ ही हफ्तों में, यह फिल्म कर्नाटक में सुपरहिट हो गई। इसके बाद इस मूवी ने मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी में जल्दी ही अपना जादू चला दिया। इसके बाद पूरे भारत में इस फिल्मने ज़बरदस्त और ताबड़तोड़ अंदाज़ में कमाई की है। देखें इस मूवी से जुड़ी 8 बड़ी बातें....

Rupesh Sahu | Published : Oct 30, 2022 8:01 AM IST
111
Kantara box office collection : KGF को पछाड़ने वाली कांतारा से जुड़ी 8 अहम बातें, ऑस्कर के लिए लॉबिंग शुरु

कांतारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित कांतारा जमीन से जुड़े विषय पर निर्मित मूवी है। यह फिल्म, जिसे 15 करोड़ रुपये (लगभग) के तुलनात्मक रूप से कम बजट पर शूट किया गया था, अब कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 

211

ये केवल KGF: Chapter 2 (1200 करोड़ रुपये) से पीछे है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ रुपये को पार कर गया है, जिससे यह इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी कन्नड़ फिल्म बन गई है।

311

विवेक अग्निहोत्री ने की कांतारा की तारीफ
विवेक अग्निहोत्री ने कांतारा की जमकर सराहना की है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, “बिदाउट स्टार वाली 4 छोटी फिल्में, कोई मार्केटिंग या डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट नहीं – #TheKashmirFiles, #Kartikeya2, #Kantara & #Rocketry ने BO पर लगभग 800 करोड़ कमाए है, कुल 75 करोड़ से कम में 4 फिल्मों को बनाया गया है।  क्या बॉलीवुड अंधा, बहरा और गूंगा है कि वे इतना साधारण गणित नहीं समझते और सीखते हैं ?  

411

रजनीकांत से मिले ऋषभ शेट्टी
ऋषभ शेट्टी ने रजनीकांत से मुलाकात की और खुलासा किया कि वह बचपन से उनके बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा कि महान एक्टर के सपोर्ट ने उन्हें और अधिक लोकल स्टोरीज को पर्दे पर लाने के लिए इंस्पायर किया। ऋषभ शेट्टी ने थलाइवा के पैर छूकर उनके प्रति आभार जताया है । कांतारा को रजनीकांत ने एक बेहतरीन फिल्म बताया है।
 

511

वराह रूपम पर कोर्ट की रोक
केरल के एक म्यूजिक बैंड थाईकुड्डम ब्रिज ( Thaikuddam Bridge) द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद कांतारा और म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइटों पर वराह रूपम गाने को दिखाने पर कोर्ट ने रोक लगा दी है।  

611

Thaikuddam Bridge का दावा है कि यह उनके गीत, नवरसम की कॉपी है। बता दें कि वराह रूपम, कांतारा के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों में से एक है ।

711

कंगना रनौत ने ऑस्कर में नॉमिनेशन के लिए की पैरवी
कंगना रनौत ने कहा कि कांतारा भारत की ऑस्कर सबमिशन हो सकती हैं। उनका मानना ​​था कि यह शानदार तरीके से भारत में रची बसी संस्कृति को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि कांतारा विदेश में भारत को रिप्रिजेंट करने के लिए एक शानदार मूवी है।
 

811

कांतारा ने यश की केजीएफ 2 को दी कड़ी टक्कर
ऋषभ शेट्टी की फिल्म को अब तक 77 लाख लोग देख चुके हैं। ये फिल्म केवल कर्नाटक के सिनेमाघरों में एक करोड़ दर्शकों के आंकड़े को पार कर सकती है। यह केजीएफ पार्ट 1 को पीछे छोड़ चुकी है, वहीं केजीएफ 2 को हराने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है।

911

कांतारा दक्षिण की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में हुई शुमार 
केजीएफ 2 और आरआरआर ( KGF 2 and RRR ) के साथ, यह साल की प्रमुख साउथ की हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर जैसे पोन्नियिन सेलवन I और विक्रम की तरह नए रिकॉर्ड बनाने पर आगे बढ़ रही है। 

1011

सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन में कंतारा का प्रीमियर
ऋषभ शेट्टी ने एक्शन-थ्रिलर कांतारा के डायरेक्टर और लीड कैरेक्टर प्ले किया है। हाल ही में कांतारा को सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन में दिखाया गया था। कंगना रनौत के ऐतिहासिक मूवी मणिकर्णिका के बाद, धार्मिक संगठन में प्रदर्शित होने वाली यह दूसरी फिल्म है।
 

1111

मंगलवार, 25 अक्टूबर को, ईशा फाउंडेशन ने खुलासा किया कि संगठन में कांतारा की स्क्रीनिंग की गई थी और इसके निर्माताओं को 'ऐसा करने' के लिए धन्यवाद दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos