कांतारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी, हासिल की एक और उपलब्धि

एंटरटेनमेंट डेस्क,Kantara fast earning continues, achieved another achievement   । होम्बले फिल्म्स ( Hombale Films) की 'कांतारा' ( Kantara) समय के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीतने की हर संभव कोशिश कर रही है। 30 सितंबर को फिल्म के कन्नड़ संस्करण की रिलीज के बाद, 14 अक्टूबर को हिंदी संस्करण जारी किया गया है । तब से, फिल्म ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करना जारी रखा है, इतने किसी अन्य फिल्म ने कभी हासिल नहीं किए। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता झंडे गाड़े हैं। इस सफलता ने इंडस्ट्री को भी राहत दी है।  कांतारा ने थिएटर में 50 दिन पूरे कर लिए हैं।

Rupesh Sahu | Published : Nov 19, 2022 3:00 PM IST
17
कांतारा की ताबड़तोड़ कमाई जारी, हासिल की एक और उपलब्धि

कांतारा को पहली बार रिलीज होने के बाद से दर्शक, क्रिटिक्स सहित इंडस्ट्री की फेमस सेलेब्रिटी, राष्ट्रीय नेताओं और डिफरेंट फील्ड के लोगों ने जमकर तारीफ की है।

27

कांतारा ने इंटरनेट पर बहुत चर्चाएं बटोरी है। इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किए जाने की मांग उठी है। वहीं इस रूट पर कांतारा ने नया अचीवमेंट हासिल किया है।  

37

कांतारा हर दिन नया रिकार्ड बना रही है। इस फिल्म ने थिएटर्स में रिलीज़ के बाद  50 दिन पूरे कर लिए हैं।  वहीं इस फिल्म को कई सारे मंच पर  प्रमोट किया जा रहा है। बीते दिनों समुद्र किनारे इस की  प्रतिकृति बनाई गई थी।  

47

30 सितंबर को रिलीज होने के बाद इस फिल्म  ने केजीएफ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।  मूवी ने तकरीबन 377 करोड़ रुपए कमाए हैं। 

57

इस फिल्म की तारीफ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण भी कर चुकी हैं।  केंद्रीय मंत्रियों ने इस 18 करोड़ की बजट वाली फिल्म को 20 गुना से ज्यादा कमाई का उदाहरण पेश किया था।  बता दें कि ये मूवी 366 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। 

67

वहीं थिएटर्स में 50 दिन पूरे होने फिल्म मेकर्स ने दर्शकों, फैंस के लिए स्पेशल  नोट शेयर कर उन्हें स्पेशल थैंक्स कहा है।  

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos