महज 10वीं पास है इस सुपरस्टार का दामाद, इतने पढ़े लिखे हैं महेश बाबू से नागार्जुन सहित ये 11 सेलेब्स

मुंबई. बॉलीवुड से लेकर हर फील्ड में ऐसे सेलेब्स हैं, जिसकी क्वालिफिकेशन के बारे में कम ही लोग जानते हैं। वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। साउथ में भी ऐसे कई स्टार्स हैं जिनमें कुछ तो कम पढ़े-लिखे हैं लेकिन कुछ की क्वालिफिकेशन बहुत हाईक्लास है। इनमें से कुछ तो ऐसे भी जो विदेशों से डिग्री लेकर आए हैं। बात सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद धनुष की करें तो वे महज दसवीं पास हैं। वहीं, महेश बाबू (Mahesh Babu) की बात करें तो उन्होंने लोयोला कॉलेज, चेन्नई से कॉमर्स (ऑनर्स डिग्री) की डिग्री ली है। नीचे पढ़े कितने पढ़े-लिखे है साउथ फिल्मों में काम करने वाले ये सेलेब्स...

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2021 11:44 AM IST
111
महज 10वीं पास है इस सुपरस्टार का दामाद, इतने पढ़े लिखे हैं महेश बाबू से नागार्जुन सहित ये 11 सेलेब्स

हाल ही में महेश बाबू को लेकर एक खबर सामने आई है कि उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी की 600 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म रामायण में काम करने से मना कर दिया है। उन्होंने ऐसा एसएस राजामौली की एक अपकमिंग फिल्म में काम करने के लिए किया है।
 

211

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उन्होंने ईस्टर्न मिसिगन यूनिवर्सिटी, यूएसए से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स किया है।
 

311

साउथ के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले सुपरस्टार चिंरजीवी अब फिल्मों में कम दिखाई देते है। वे राजनीति में भी सक्रिय है। उन्होंने श्री वायएन कॉलेज, नरसापुर से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है।
 

411

कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले अल्लू अर्जुन ने एमएसआर कॉलेज, हैदराबाद से बैचलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है।

511

सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष की बात करें तो वे महज दसवीं पास हैं। दरअसल, धनुष ने जैसे ही मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की तो उनके भाई जो इंडस्ट्री में पहले से डायरेक्टर थे धनुष को फिल्मों में ले आए। धनुष ने थाई सत्या मैट्रीकुलेशन हाई स्कूल, सलिग्रमम से मैट्रिक की पढ़ाई की है।

611

बाहुबली के नाम से फेमस प्रभास की गिनती उन सेलेब्स में की जाती है जो हाईली एजुकेटेड है। उन्होंने श्री चैतन्या कॉलेज, हैदराबाद से बीटेक किया है।

711

सुपरस्टार वेंकेटेश दग्गबती ने भी साउथ के साथ के बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। बता दें कि उन्होंने मोंटेरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, यूएसए से मास्टर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया है।

811

कम ही फिल्मों में नजर आने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन भी विदेश में पढ़ाई करके आए हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टासमानिया, ऑस्ट्रेलिया से बैचलर डिग्री इन आईटी हासिल की है।
 

911

साउथ के सिंघम के नाम से फेमस सूर्या ने भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उन्होंने लोयोला कॉलेज, चेन्नई से बैचलर ऑफ कॉमर्स का कोर्स किया है।

1011

जबरदस्त स्टंट और अपनी अदाकारी से सभी को रोमांचित करने वाले रवि तेजा ने सिद्धार्थ कॉलेज, वियजवाड़ा से बैचलर इन आर्ट्स में डिग्री हासिल की है।

1111

सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य भी फिल्मों में एक्टिव है। उन्होंने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos