भानुप्रिया ने 1986 में फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ ऋषि कपूर, जितेन्द्र और रजनीकांत ने भी काम किया था। वे अब तक करीब 155 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'इंसाफ की पुकार, 'खुदगर्ज़', 'मर मिटेंगे', 'तमंचा', 'सूर्या', 'दाव पेंच', 'गरीबों का दाता', 'कसम वर्दी की', 'जहरीले' शामिल हैं।