मिथुन की एक्ट्रेस ने फैमिली के खिलाफ जाकर की शादी पर 7 साल भी नहीं चला रिश्ता, अब अकेले पाल रही बेटी

मुंबई/चेन्नई। साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस भानुप्रिया (Bhanupriya) 54 साल की हो गई हैं। भानुप्रिया का जन्म 15 जनवरी, 1967 को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी (रंगमपेटा गांव) में हुआ था। भानुप्रिया ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की। उनकी पहली फिल्म 1983 में आई तमिल मूवी 'मेल्ला पेसुन्गल' है। भानुप्रिया ने साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने विनोद खन्ना, जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 2:43 PM IST / Updated: Jan 16 2021, 12:52 PM IST
18
मिथुन की एक्ट्रेस ने फैमिली के खिलाफ जाकर की शादी पर 7 साल भी नहीं चला रिश्ता, अब अकेले पाल रही बेटी

एक इंटरव्यू में भानुप्रिया ने बताया था कि वो NRI आदर्श कौशल को चाहती थीं। चूंकि आदर्श डिजिटल ग्राफिक्स इंजीनियर थे और अमेरिका में रहते थे तो दोनों की बात अक्सर फोन पर ही होती थी। भानु के पेरेंट्स दोनों की शादी के खिलाफ थे। बाद में भानुप्रिया ने फैमिली के खिलाफ जाकर 14 जून, 1998 को कैलिफोर्निया में आदर्श से शादी कर ली।
 

28

शादी के पांच साल बाद 2003 में भानुप्रिया ने बेटी अभिनया को जन्म दिया। हालांकि शादी के 7 साल बाद यानी 2005 में भानुप्रिया और कौशल का तलाक हो गया। इसके बाद बेटी की कस्टडी भानुप्रिया को मिल गई और वो इंडिया (चेन्नई) चली आईं। भानुप्रिया अब बेटी को अकेले ही पाल रही हैं।

38

कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं भानुप्रिया का असली नाम मंगा भामा है। उनका पहले से कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है। जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थीं, तब भाग्यराजा गुरु एक दिन उनके पास आए। दरअसल, भाग्यराजा को अपनी फिल्म के लिए एक ऐसी टीन गर्ल की तलाश थी, जो अच्छा डांस करना जानती हो। 

48

भाग्यराजा ने भानुप्रिया का डांस देखा और उन्हें सिलेक्ट कर लिया। हालांकि एक फोटोशूट के दौरान उन्हें लगा कि भानुप्रिया तो उम्र में काफी छोटी हैं, इसलिए उन्हें बाद में इस फिल्म से हटा दिया गया। चूंकि भानुप्रिया ने अपने स्कूल में सबको ये बात बता दी थी कि वो फिल्म में काम कर रही हैं और बाद में जब वो इससे हट गईं तो मजाक उड़ने के डर से उन्होंने स्कूल ही छोड़ दिया था। 

58

हालांकि एक फिल्म में काम न मिलने के बाद भी भानुप्रिया ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिशें करती रहीं। इसके बाद उन्हें 1983 में सबसे पहले तमिल फिल्म 'मेल्ला पेसुंगल' में काम करने का मौका मिला। हालांकि उनकी पहली हिट तेलुगु फिल्म 'सितारा' हुई। 

68

एक इंटरव्यू के दौरान भानुप्रिया ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्मों में पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपने नाम के आगे प्रिया जोड़ लिया था। इसके बाद से उन्हें भानुप्रिया के नाम से जाना जाने लगा।

78

भानुप्रिया ने 1986 में फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ ऋषि कपूर, जितेन्द्र और रजनीकांत ने भी काम किया था। वे अब तक करीब 155 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'इंसाफ की पुकार, 'खुदगर्ज़', 'मर मिटेंगे', 'तमंचा', 'सूर्या', 'दाव पेंच', 'गरीबों का दाता', 'कसम वर्दी की', 'जहरीले' शामिल हैं।

88

भानुप्रिया की एक बहन भी है, जिनका नाम 'शांतिप्रिया' है। शांतिप्रिया ने भी उन्हीं की तरह तमिल, तेलगु के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि शांतिप्रिया कभी भानुप्रिया की तरह फेमस नहीं हो पाईं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos