साउथ स्टार मोहनलाल जीते है राजाओं जैसी लाइफ, बुर्ज खलीफा में है घर तो लग्जरी गाड़ियों का है खजाना

Published : May 21, 2022, 07:15 AM IST

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) 62 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 21 मई ,1960 को केरला के एलनथूर के एक गांव में हुआ था। अपनी अदाकारी से सभी को दीवाना बनाने वाले मोहनलाल फिल्म इंडस्ट्री करीब 41 साल से है। और इतने सालों में उन्होंने अपने कई लाखों फैन्स और फॉलोअर्स बना लिए है। फैन्स उनके इतने दीवाने है कि उनकी फिल्मों का रिलीज का दिल से इंतजार करते है। आपको बता दें कि मोहनलाल ने अपने इतने साल के करियर में करीब 340 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और इस उम्र में भी वे फिल्मों में एक्टिव है। ये तो हुई मोहनलाल के करियर की बात, अब उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे राजाओं की तरह जिंदगी जीते है। उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का खजाना है। नीचे पढ़ें मोहनलाल की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में...

PREV
18
साउथ स्टार मोहनलाल जीते है राजाओं जैसी लाइफ, बुर्ज खलीफा में है घर तो लग्जरी गाड़ियों का है खजाना

आपको बता दें कि मोहनलाल की पिछले साल 5 फिल्में रिलीज हुई थी। इसमें दृश्यम 2 को दर्शकों ने खासा पसंद किया। इसके अलावा वे 2021 में मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिम्हम, ब्रो डैडू, अराथू और 12th मैन फिल्मों में नजर आए थे। इस साल भी उनकी कई फिल्मों रिलीज के लिए तैयार है।

28

बात मोहनलाल की प्रॉपर्टी की करें तो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के हिसाब से उनकी नेटवर्थ करीब 376 करोड़ रुपए है। वे आलीशान जिंदगी जीना पसंद करते है। 

38

आपको जानकार हैरानी होगी कि दुबई के बुर्ज खलीफा में मोहनलाला का एक लग्जीरियस अपार्टमेंट है। उनका अपार्टमेंट 29वें फ्लोर पर है। उन्होंने इसे 2011 में खरीदा था। 

48

मोहनलाल के पास गाड़ियों का खजाना है। उनके गैराज हर मॉडल की लग्जरी गाड़ियों खड़ी है। उनके पास मर्सडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, जगुआर, रेंज रोवर, टोयटा इनोवा, मर्सडीज बेंज एस क्लास सहित अन्य गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 

58

शायद कम ही लोग जानते है कि फिल्मों में कदम रखने से पहले मोहनलाल एक प्रोफेशनल रेसलर थे। उन्होंने 1977-78 केरल स्टेट रेसलर चैम्पियनशिप जीती थी। इस वक्त उनकी उम्र महज 18 साल थी। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 में थिरानोत्तम फिल्म से की थी, लेकिन ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। 

68

थिरानोत्तम तो रिलीज नहीं हो पाई लेकिन इसके दो साल बाद मोहनलाल मांजी विरिंजा पूक्कई फिल्म में नजर आए। इस फिल्म ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। इसका बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आपको बता दें कि फिल्म प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा वे रेस्त्रां और मसाला पैकेजिंग का बिजनेस भी करते है। 

78

मोहनलाल के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था जब एक ही साल (1986) में उनकी करीब 34 फिल्में रिलीज हुई। इनमें से करीब 28 फिल्मों बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। बता दें कि उन्होंने जनता गैराज, दृश्यम, योद्धा, ग्रैंडमास्टर, ओप्पम, मणिचित्राथाजू, विलेन,  इरूवर, नरसिम्हा जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

88

मोहनलाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2022-23 में उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में है। 2022 में उनकी फिल्म अलोन, मोन्सचर, बरोजः गार्जियन ऑफ डी गामास ट्रेजर फिल्में रिलीज होगी। वहीं, 2023 में राम और एल 2 इम्पुरन रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
3 बच्चों की मां कनिका कपूर फिर कर रही शादी, मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाची होने वाले दुल्हन, PHOTOS

सलमान खान की भांजी का दिखा हॉट लुक, पूल में मल्टी कलर बिकिनी में इस शख्स संग मस्ती करती आई नजर

राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते है JR NTR, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के है मालिक

कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाई कातिलाना अदाएं तो दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में ढाया कहर, PHOTOS

Recommended Stories