मोहनलाल के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था जब एक ही साल (1986) में उनकी करीब 34 फिल्में रिलीज हुई। इनमें से करीब 28 फिल्मों बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। बता दें कि उन्होंने जनता गैराज, दृश्यम, योद्धा, ग्रैंडमास्टर, ओप्पम, मणिचित्राथाजू, विलेन, इरूवर, नरसिम्हा जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।