बता दें कि समांथा हाल ही में तिरुमाला मंदिर पहुंचीं थीं, जहां मीडिया ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने समांथा से पति नागा चैतन्य के साथ तलाक की खबरों पर सवाल पूछ लिया। इस पर समांथा भड़क उठीं। समांथा ने गुस्से में उस मीडियाकर्मी को फटकार लगाते हुए कहा- मैं मंदिर में हूं, क्या आपके पास दिमाग है?