वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका जल्द ही पुष्पा, मिशन मजनू और गुडबाय जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। रश्मिका ने 4 सालों में करीब 10 फिल्मों में काम किया है। इनमें किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चलो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू और भीष्मा, पोगारू और सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं।