तो क्या सच में पति से अलग हो रही नागार्जुन की बहू, तलाक के सवाल पर समांथा ने दिया ये जवाब

मुंबई/हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की बहू समांथा (Samantha Akkineni) और बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक की खबरें इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि समांथा और नागा चैतन्य के रिलेशन बिगड़ चुके हैं और इसके चलते दोनों अब तलाक लेने का मन बना चुके हैं। हालांकि, इस तरह की खबरों पर समांथा ने चुप्पी तोड़ी है। समांथा ने इन खबरों को पूरी तरह बकवास बताया है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें समांथा तलाक से जुड़ा सवाल पूछने के बाद मीडिया पर भड़कती दिख रही हैं। इस सवाल पर भड़क उठी नागार्जुन की बहू..

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2021 7:52 AM IST
18
तो क्या सच में पति से अलग हो रही नागार्जुन की बहू, तलाक के सवाल पर समांथा ने दिया ये जवाब

बता दें कि समांथा हाल ही में तिरुमाला मंदिर पहुंचीं थीं, जहां मीडिया ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने समांथा से पति नागा चैतन्य के साथ तलाक की खबरों पर सवाल पूछ लिया। इस पर समांथा भड़क उठीं। समांथा ने गुस्से में उस मीडियाकर्मी को फटकार लगाते हुए कहा- मैं मंदिर में हूं, क्या आपके पास दिमाग है? 

28

इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें समांथा और नागा चैतन्य के तलाक की बात कही गई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि समांथा नागा चैतन्य के साथ एक फैमिली की शुरुआत करना चाहती थीं और इसके चलते उन्होंने कोई नए प्रोजेक्ट भी साइन नहीं किए थे। 

38

13 सितंबर, 2021 को सामंथा ने सोशल मीडिया पर पति नागा चैतन्य की अपकमिंग फिल्म ‘लव स्टोरी’ का ट्रेलर शेयर किया था। इस ट्वीट में समांथा ने फिल्म की हीरोइन साई पल्लवी को तो टैग किया लेकिन अपने पति नागा को ही टैग करना भूल गईं। इसके बाद लोगों को लगने लगा कि इनके बीच संबंध बिगड़ चुके हैं। 

48

इससे पहले समांथा और नागा के बीच मनमुटाव की खबरें तब आना शुरू हुई थीं, जब  एक्ट्रेस ने ट्विटर से अपना सरनेम 'अक्किनेनी' हटा दिया था और उसकी जगह सिर्फ ‘S’ यानी (Samantha) कर लिया था। इसके बाद से ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि उनके और उनके पति के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 
 

58

पिछले साल नवंबर, 2020 में सामंथा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए समांथा के सामने शादी का प्रपोजल रख दिया। शख्स ने कहा कि वो अपने पति नागा चैतन्य को तलाक दे दें। लेकिन इस पर समांथा ने पलटकर उस शख्स को करारा जवाब दिया था। 

68

इस यूजर के सवाल पर समांथा ने जवाब देते हुए कहा था- ऐसा करना तो मुश्किल है, लेकिन तुम एक काम कर सकते हो। इसके बारे में नागा चैतन्या से ही पूछ लो। समांथा के इस मजाकिया लहजे को देखकर लोग भी उस शख्स के मजे लेने लगे थे। बता दें कि समांथा ने अक्टूबर, 2017 में नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी। इनकी शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी।

78

समांथा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में तेलुगु फिल्म ये 'या माया चेसावे' से की थी। 2013 में समांथा ने तेलुगु और तमिल दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड जीता था। समांथा अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने बताया था कि वह अपने दिन की शुरुआत 108 बार सूर्य नमस्कार से करती हैं। 
 

88

समांथा के पिता तेलुगु, जबकि मां मलयाली हैं। हालांकि बावजूद इसके वो खुद को तमिलियन मानती हैं। इसकी वजह यह है कि समांथा चेन्नई में ही पली-बढ़ी हैं। समांथा के दो बड़े भाई जोनाथन और डेविड हैं। उन्होंने होली एंजेल एंग्लो इंडियन स्कूल, चेन्नई से स्कूलिंग के बाद स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos