कभी इस गंभीर बीमारी से जूझ चुकी है नागार्जुन की बहू, 3 साल पहले पहली पत्नी के बेटे से की शादी

मुंबई/हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन की बहू यानी समांथा रूथ प्रभु 33 साल की हो गई हैं। 28 अप्रैल, 1987 को चेन्नई में जन्मीं समांथा ने 2010 में आई फिल्म 'ये माया चेसावे' से करियर की शुरुआत की थी। खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके हीरो रहे नागार्जुन की पहली पत्नी के बेटे नागा चैतन्य ही रियल लाइफ में भी उनके पति बने। समांथा ने 3 साल पहले 6 अक्टूबर, 2017 को नागा चैतन्य के साथ पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 5:12 PM IST / Updated: Apr 29 2020, 06:51 PM IST
111
कभी इस गंभीर बीमारी से जूझ चुकी है नागार्जुन की बहू, 3 साल पहले पहली पत्नी के बेटे से की शादी

वैसे, समांथा की फिट बॉडी और हेल्दी लुक देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि कभी वो डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से लड़ चुकी हैं। 2013 में जांच के बाद उन्हें पता चला कि वो डायबिटिक पेशेंट हैं। इसके चलते उन्हें मणि रत्नम समेत कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्में छोड़नी पड़ी थीं। 

211

हालांकि इलाज के बाद अब वो इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुकी हैं। फिल्म 'S/o Satyamurthy' में समांथा ने डायबिटिक पेशेंट का किरदार भी प्ले किया है। शुरुआती दौर में समांथा पैसों की तंगी के चलते काफी परेशान रहती थीं। यही वजह थी कि उन्होंने पहले छोटी-मोटी पार्ट टाइम जॉब शुरू की और इसके बाद मॉडलिंग करने लगीं। 

311

एक बार पॉपुलर सिनेमेटोग्राफर और डायरेक्टर रवि वर्मन ने उन्हें देखा और फिल्म 'मास्कोविन कावेरी' में ले लिया। समांथा की पहली साइन की गई फिल्म यही है लेकिन रिलीज पहले 'ये माया चेसावे' हुई। 
 

411

समांथा के पिता तेलुगु, जबकि मां मलयाली हैं। हालांकि बावजूद इसके वो खुद को तमिलियन मानती हैं। इसकी वजह यह है कि समांथा चेन्नई में ही पली-बढ़ी हैं। समांथा के दो बड़े भाई जोनाथन और डेविड हैं। उन्होंने होली एंजेल एंग्लो इंडियन स्कूल, चेन्नई से स्कूलिंग के बाद स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया।

511

2014 में आई फिल्म 'मनम' में समांथा रुथ ने नागार्जुन की मां का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में तीन पीढ़ियों की कहानी को दिखाया गया है।

611

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भले ही उन्हें समांथा के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनके फैमिली वाले और क्लोज फ्रेंड उन्हें निकनेम 'यशोदा' से ही बुलाते हैं। यहां तक कि समांथा जब एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही थीं तो वो भी उन्हें 'यशो' कहकर ही बुलाते थे।

711

समांथा रुथ प्रभु ने सितंबर, 2016 में नागा चैतन्य के साथ अपनी रिलेशनशिप कबूल की। वैसे, ये कपल पिछले 8 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। एक इंटरव्यू में समांथा ने कहा था- फिल्म इंडस्ट्री में नागा उनके पहले दोस्त बने और तब से अब तक वो उनके सबसे बेस्ट फ्रेंड भी हैं।

811

समांथा ने 2012 में आई हिंदी फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें उनके साथ प्रतीक बब्बर, एमी जैक्सन और मनु ऋषि ने काम किया। फिल्म के डायरेक्टर गौतम मेनन हैं।

911

समांथा काफी सोशल वर्क करती हैं। उन्होंने 'प्रत्यूषा सपोर्ट' नाम से एक एनजीओ भी शुरू किया है, जो कुछ एरिया में हेल्थकेयर सपोर्ट प्रोवाइड कराता है। यह एनजीओ जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया कराता है। 

1011

पति नागा चैतन्य के साथ समांथा रूथ प्रभु।

1111

समांथा रूथ प्रभु।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos