MBBS डॉक्टर है साई पल्लवी तो इतनी पढ़ी लिखी है नागार्जुन की बहू, जानें कितनी एजुकेटेड है साउथ की हीरोइनें

मुंबई. बॉलीवुड से लेकर हर फील्ड में ऐसे सेलेब्स हैं, जिसकी क्वालिफिकेशन के बारे में कम ही लोग जानते हैं। वहीं, बात साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस की करें तो इनमें से ज्यादातर हाईली क्वालिफाईड है। इनमें से कुछ तो ऐसी भी जो विदेशों से डिग्री लेकर आई हैं। एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) पेशे से डॉक्टर है लेकिन उन्होंने मेडीकल की फील्ड में जाने की बजाए एक्टिंग की फील्ड को तवज्जो दी। उन्होंने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है। वहीं, साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) की बहू सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) भी अच्छी खासी पढ़ी-लिखी है। उन्होंने स्टेला मेरिस कॉलेज, चेन्नई से बीकॉम किया है। जानें, आखिर कितनी पढ़ी-लिखी है साउथ की अन्य एक्ट्रेसेस...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2021 11:40 AM IST / Updated: Jun 08 2021, 01:57 PM IST
111
MBBS डॉक्टर है साई पल्लवी तो इतनी पढ़ी लिखी है नागार्जुन की बहू, जानें कितनी एजुकेटेड है साउथ की हीरोइनें

इस पैकेज में साई पल्लवी और समांथा के अलावा अन्य साउथ फिल्मों के एक्ट्रेसेस की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि समांथा ने डिजीटल डेब्यू किया है। उनकी फिल्म द फैमिली मैन 2 ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। 

211

तापसी पन्नू ने गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट, दिल्ली से कम्प्यूटर इंजीनियर की है। वे इन दिनों साउथ की बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा एक्टिव है। 

311

काजल अग्रवाल ने किशिन्चंद चेलाराम कॉलेज, मुंबई से ग्रेजुएशन इन मास मीडिया किया है। कुछ महीने पहले ही काजल शादी के बंधन मे बंधी है। वे जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगी।

411

नयनतारा ने मार्टहोम कॉलेज, तिरुवल्ला से ग्रेजुएशन इन इंलिश लिटरेचर किया है। नयनतारा अक्सर अपनी पर्सनल लााइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है।

511

अनुष्का शेट्टी ने माउंट कैरेमल कॉलेज, बेंलगुरु से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री ली है। अनुष्का फिलहाल साउथ फिल्मों में ही एक्टिव है। 

611

पूजा हेगड़े ने एमएमके कॉलेड, मुंबई से ग्रेजुएशन इन कॉमर्स किया है। पूजा इन दिनों तेजी से आगे बढ़ रही है। वे जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू करेंगी।

711

रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन इन मैथमेटिक्स किया है। रकुल इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में खासी एक्टिव है। हालांकि, वे साउथ की फिल्मों में काम कर रही है।

811

तमन्ना भाटिया ने  नेशनल कॉलेज से आर्ट्स, महाराष्ट्र से ग्रेजुएशन इन आर्ट्स किया है। तमन्ना ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी किसी भी फिल्म को सफलता नहीं मिल पाई।

911

तृषा कृष्णन ने एथिराज कॉलेज फॉर वुमन, चेन्नई से बीबीए किया है। तृष्णा, अक्षय कुमार के साथ महज एक फिल्म खट्टा-मीठा में नजर आई थी। वे फिलहाल साउथ फिल्मों में ही एक्टिव है। 

1011

श्रुति हासन ने सेंट एंड्रयू कॉलेज, मुंबई से ग्रेजुएशन इन साइकोलॉजी किया है। श्रुति को जितनी पॉपुलैरिटी साउथ इंडस्ट्री में मिली उतनी वे बॉलीवुड में नहीं पा सकी।

1111

श्रेया सरन ने डी श्री राम कॉलेज, दिल्ली से बीए लिटरेचर का कोर्स किया है। श्रेया शादी के बाद विदेश में जाकर बस गई है। वे लंबे समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos