Nayanthara wedding PHOTOS : उम्र में छोटे विग्नेश की हुईं नयनतारा, PHOTOS में देखिए बधाई देने कौन-कौन पहुंचा?

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन फिल्मों की सुपर सितारा नयनतारा (Nayanthara) की शादी चेन्नई के नजदीक महाबलीपुरम में हो चुकी। 37 साल की नयनतारा ने तमिल फिल्मों के डायरेक्टर, एक्टर और गीतकार विग्नेश सिवान (Vighnesh Sivan) से शादी की है, जो उनसे उम्र में करीब एक साल छोटे हैं। उनकी शादी में कई सेलेब्रिटीज पहुंचे। नीचे की स्लाइड्स में जानिए नयनतारा को बधाई देने कौन-कौन पहुंचा और पहुंच रहा है...

Gagan Gurjar | Published : Jun 9, 2022 5:08 AM IST / Updated: Jun 09 2022, 12:29 PM IST
18
Nayanthara wedding PHOTOS : उम्र में छोटे विग्नेश की हुईं नयनतारा, PHOTOS में देखिए बधाई देने कौन-कौन पहुंचा?

नयनतारा की अपकमिंग फिल्म एटली कुमार के निर्देशन वाली 'जवान' है, जिसमें वे शाहरुख़ खान की हीरोइन के रूप में दिखाई देंगी। शाहरुख़ खान भी नयनतारा और विग्नेश की शादी अटेंड करने महाबलीपुरम पहुंचे हैं।

28

शाहरुख़ के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नयनतारा और विग्नेश की शादी में शामिल होने महाबलीपुरम पहुंचीं। दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर आई है।

38

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत नयनतारा और विग्नेश को बधाई देने वैन्यू पर पहुंचे, जिनकी एक धुंधली सी फोटो मीडिया में वायरल हो रही है। 71 साल के रजनी के साथ नयनतारा ने 'अन्नाथे', 'चंद्रमुखी' और 'दरबार' जैसी फिल्मों में काम किया है।

48

तमिल टीवी की एक्ट्रेस और होस्ट दिव्यादर्शिनी ने महाबलीपुरम पहुंचकर नयनतारा और विग्नेश को उनकी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी।

58

तमिल फिल्मों के अभिनेता और कॉमेडियन रेडिन किंग्सले की एक फोटो मीडिया में आई है, जिसमें वे एक कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे नयनतारा और विग्नेश की शादी में शामिल होने के लिए ही निकले थे। 

68

हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने महाबलीपुरम पहुंचकर नयनतारा और विग्नेश को शादी की बधाई दी। 

78

कार्ति के नाम से मशहूर तमिल सिनेमा के अभिनेता कार्तिक शिवकुमार नयनतारा और विग्नेश को बधाई देने उनकी शादी में शामिल हुए।

88

रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा और विग्नेश की शादी की रस्में सुबह करीब 8:30 बजे शुरू हो गई थीं, जो 10::00- 11:00 बजे तक चलीं।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos