बहन निहारिका की संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके भाई राम चरन, यहां देखें प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिंरजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला अपने मंगेतर चैतन्य जोनालागड्डा के साथ बुधवार 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर को चुना है, जहां उदय विलास पैलेस में शादी की रस्में की जा रही हैं। इन रस्मों में की तस्वीरें निहारिका ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो कि वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में निहारिका के भाई राम चरन ने जमकर डांस भी किया। वायरल हो रही संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 6:40 AM IST / Updated: Dec 09 2020, 12:11 PM IST
19
बहन निहारिका की संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके भाई राम चरन, यहां देखें प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज

शादी से पहले सोमवार रात को निहारिका की संगीत सेरेमनी कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसमें निहारिका और चैतन्य के साथ सभी परिवार वालों और दोस्तों ने जमकर इंजॉय किया था। शादी में शामिल होने के लिए चिरंजीवी, राम चरन और अल्लू अर्जुन उदयपुर पहुंचे हैं। 

29

तस्वीरों में राम चरन और अल्लू अर्जुन होने वाले दूल्हा-दुल्हन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। राम चरन ने संगीत समारोह में निहारिका के साथ जमकर ठुमके भी लगाए। इन तस्वीरों को #NishChay के साथ ट्वीट किया गया है। राम चरन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी इन तस्वीरों को शेयर किया। 

39

इससे पहले सोमवार को प्राइवेट जेट से सभी परिवार वाले उदयपुर पहुंचे, जिसकी तस्वीर निहारिका ने सोशल मीडिया में शेयर की थी। 

49

बता दें, निहारिका एक्टर और प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू की बेटी हैं, जो चिरंजीवी के भाई हैं। निहारिका के भाई वरुण तेज भी तेलुगु सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं। 

59

राम चरन के अलावा अल्लू अर्जुन और अल्लू शिरीष भी निहारिका के कजिन हैं। संगीत समारोह के कुछ वीडियो भी इंस्टाग्राम पर फैन एकाउंट से शेयर हुए हैं, जिनमें निहारिका और चैतन्य थिरकते दिख रहे हैं। 

69

इन सब के अलावा सोशल मीडिया पर निहारिका की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई। उन तस्वीरों में वो बेहद खुश दिखीं। 

79

भतीजी की शादी के मौके पर चिरंजीवी भी उनके बचपन को याद करके इमोशनल हुए। उन्होंने निहारिका के बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।

89

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में नन्हीं निहारिका अपने अंकल की गोद में हैं। दूसरी तस्वीर में निहारिका पारम्परिक परिधानों में सजी हुई चिरंजीवी के साथ सेल्फी ले रही हैं।

99

हाल ही में कंगना रनोट ने अपने भाई अक्षत की शादी के लिए भी उदयपुर को चुना। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 2018 में उदयपुर में ही शाही अंदाज में शादी की थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos