इन दो सुपरस्टार्स के गले में हाथ डाले कुछ इस अंदाज में दिखी सनी देओल की एक्ट्रेस, सामने आई फोटो

मुंबई/हैदराबाद। लंबे समय से फिल्मों से दूर बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों और जया प्रदा हाल ही में साउथ के सुपरस्टार्स चिरंजीवी के साथ नजर आईं। मौका था, चिरंजीवी के हैदराबाद स्थित घर में हुई रीयूनियन पार्टी का। दरअसल, चिरंजीवी हर साल 80 के दशक के स्टार्स को पार्टी देते हैं और इस बार भी उन्होंने यह पार्टी अपने घर पर रखी। पार्टी में 5 अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु के सुपरस्टार्स पहुंचे। बॉलीवुड से पूनम ढिल्लों और जया प्रदा के अलावा जैकी श्रॉफ भी नजर आए। बता दें कि पूनम ढिल्लों 1984 की सुपरहिट फिल्म 'सोहनी महिवाल' में सनी देओल के साथ नजर आई थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 7:38 PM
17
इन दो सुपरस्टार्स के गले में हाथ डाले कुछ इस अंदाज में दिखी सनी देओल की एक्ट्रेस, सामने आई फोटो
80 के दशक के स्टार्स के लिए हुई रीयूनियन पार्टी में चिरंजीवी और मोहनलाल के साथ पूनम ढिल्लों। दूसरी ओर चिरंजीवी के साथ जयाप्रदा और पूनम ढिल्लों।
27
जैकी श्रॉफ, राधिका, रामचरण तेजा और चिरंजीवी।
37
एक्ट्रेस खुशबू सुंदर के साथ चिरंजीवी। दूसरी ओर राधिका के साथ मोहनलाल।
47
पूनम ढिल्लों और वेंकटेश के साथ जैकी श्रॉफ।
57
मोहनलाल के साथ पूनम ढिल्लों।
67
खुशबू सुंदर के साथ पूनम ढिल्लों। दूसरी ओर जैकी श्रॉफ के साथ पूनम।
77
अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली 80 के दशक की एक्ट्रेस।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos