2 बेटों के पिता हैं 65 साल के ब्रम्हानंदम, जानें क्या करती हैं कॉमेडियन की पत्नी और बहू

मुंबई/हैदराबाद। साउथ के पॉपुलर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) 65 साल के हो गए हैं। 1 फरवरी, 1956 को आन्ध्र प्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में पैदा हुए ब्रह्मानंदम के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है। मसलन ब्रह्मानंदम अपने माता-पिता की 8 संतानों में से 7वें नंबर के हैं। ब्रह्मानंदम की शादी लक्ष्मी अलापति से हुई है और उनके दो बेटे हैं। लक्ष्मी हाउसवाइफ हैं। उनके बड़े बेटे का नाम राजा गौतम और छोटे का नाम सिद्धार्थ है। राजा गौतम ने 2004 में फिल्म 'पल्लाकिलो पेल्लि कुटुरु' से डेब्यू किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2021 6:30 AM IST

19
2 बेटों के पिता हैं 65 साल के ब्रम्हानंदम, जानें क्या करती हैं कॉमेडियन की पत्नी और बहू

ब्रम्हानंदम के बड़े बेटे राजा गौतम ने 9 साल पहले 24 अक्टूबर, 2012 को सिनेमैटोग्राफर श्रीनिवास रेड्डी की बेटी ज्योत्सना से हैदराबाद में शादी की। ज्योत्सना हाउसवाइफ हैं।

29

वहीं ब्रह्मानंदम के छोटे बेटे सिद्धार्थ का इंटरेस्ट एक्टिंग से कहीं ज्यादा डायरेक्शन फील्ड में है। ब्रह्मानंदम के बेटे की शादी में चिरंजीवी से लेकर अल्लु अर्जुन समेत साउथ के कई बड़े सेलेब्स पहुंचे थे। उनके छोटे बेटे सिद्धार्थ की शादी अभी नहीं हुई है। 

39

बता दें कि कॉलेज में अक्सर छात्रों को मिमिक्री कर हंसाने वाले ब्रम्हानंदम को एक बार इंटर कॉलेज ड्रामा कॉम्पिटीशन में बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट का प्राइज मिला, जिसके बाद उनकी रुचि ड्रामा में बढ़ गई। इसी दौरान जाने-माने तेलुगु डायरेक्टर जन्धयाला ने ब्रह्मानंदम को 'मोद्दाबाई' नाम के ड्रामा में एक्टिंग करते हुए देखा और फिर उन्हें अपनी फिल्म 'चन्ताबाबाई' में रोल ऑफर कर दिया। 

49

ब्रह्मानंदम ने एक इंटरव्यू में कहा था- भगवान का शुक्र है कि मैं बचपन से ही लोगों को हंसाने में कामयाब रहा हूं। मेरे दोस्त एमसीवी शशिधर जो कि डीडी-8 में चीफ प्रोग्रामिंग ऑफिसर थे, वो मुझे पॉपुलर राइटर आदि विष्णु के घर ले गए। उन्होंने कहा कि मैं काफी अच्छी स्टैंडअप कॉमेडी कर सकता हूं जिसे टीवी पर ऑनएयर किया जा सकता है। इसके बाद मुझे जन्ध्याला ने देखा और इस तरह मुझे 1985 में पहला ब्रेक मिल गया। 

59

ब्रह्मानंदम ऐसे एक्टर हैं, जो लगभग साऊथ की हर दूसरी फिल्म में होते हैं। हर एक्टर और डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है। ब्रम्हानंदम के मुताबिक, एक बार मेरे फ्रेंड के बेटे ने मुझसे यह पूछा कि आपका नाम ब्रम्हानंदम किसने रखा? 

69

ब्रह्मानंदम  के मुताबिक, चूंकि मेरे डैड ने भी मुझे कभी नहीं बताया था कि उन्होंने मेरा नाम ब्रह्मानंदम ही क्यों रखा। फिर मैंने खुद ही अपने नाम का मतलब जानने की कोशिश की तो पता लगा कि इस नाम का मतलब (द हैप्पीनेस ऑफ द यूनिवर्स) यानी ब्रम्हांड का आनंद है।

79

ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। यह रिकॉर्ड 2007 में एक ही भाषा में 700 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए दर्ज किया गया था। इतना ही नहीं सिनेमा में ब्रह्मानंदम के योगदान को देखते हुए उन्हें 2009 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया। एक्टर तीन दशक लंबे करियर में 1000 से अधिक फिल्में कर चुके हैं।

89

बता दें कि शुरुआती दिनों में ब्रह्मानंदम के परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब थी। हालांकि बावजूद इसके अपने परिवार में वे इकलौते ऐसे शख्स थे, जिन्होंने एमए तक की पढ़ाई की। पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने एक तेलुगु लेक्चरर के रूप में अत्तिल्ली कॉलेज में नौकरी करनी शुरू कर दी थी, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। 

99

ब्रह्मानंदम के बड़े बेटे राजा गौतम की शादी में प्रभास और रवि तेजा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos