Facts: चिरंजीवी के भाई ने 16 साल में कर डालीं 3 शादियां, दूसरी और तीसरी पत्नी से बने 4 बच्चों के पिता

मुंबई/हैदराबाद। चिरंजीवी (Chiranjeevi) के भाई और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'वकील साब' (Vakeel Saab) ने कोरोना के बावजूद बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त शुरुआत की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वकील साब' विजय और विजय सेतुपति स्टारर 'मास्टर' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन ही करीब 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बता दें कि  पवन कल्याण का असली नाम कोन्निडेला कल्याण बाबू है। हालांकि साउथ में उन्हें पावर स्टार के नाम से जाना जाता है। पवन कल्याण ने कुल 3 शादियां की हैं, जिनसे उनके 4 बच्चे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 2:43 PM IST / Updated: Apr 11 2021, 11:27 AM IST
19
Facts: चिरंजीवी के भाई ने 16 साल में कर डालीं 3 शादियां, दूसरी और तीसरी पत्नी से बने 4 बच्चों के पिता

दूसरी पत्नी रेनू देसाई (बाएं) और तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा के साथ पावर स्टार पवन कल्याण।

29

'गब्बर सिंह' फेम पवन कल्याण ने 1997 से 2013 के बीच (16 साल) तीन शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी नंदिनी थीं, जिनसे उन्होंने 1997 में शादी की। यह शादी सिर्फ दो साल चली और 1999 में दोनों अलग हो गए।

39

इसके बाद 2009 में पवन कल्याण ने रेनू देसाई से दूसरी शादी की। यह शादी भी ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल पाई और 3 साल बाद ही 2012 में पवन और रेनू अलग हो गए। रेनू देसाई से पवन को दो बच्चे हैं, बेटा अकीरा और बेटी आध्या।

49

एक्टर से राजनेता बने पवन ने 2013 में तीसरी शादी विदेशी लड़की अन्ना लेजनेवा से की। रशियन मूल की अन्ना उसी साल पवन की बेटी की मां बनीं। अन्ना लेजनेवा की पवन से पहली मुलाकात 2011 में हुई थी।

59

दरअसल, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हुए और उसी साल दोनों ने शादी कर ली। इनके एक बेटी है, जिसका नाम पोलेना और एक बेटा मार्क शंकर पवनोविच है।

69

पवन कल्याण 2013 में फोर्ब्स की लिस्ट में भारत के 100 सेलेब्रिटी में शामिल किए गए थे। पवन कल्याण एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं और उनके पास ब्लैक बेल्ट भी है।

79

पवन कल्याण ने 1997 में तेलुगु फिल्म 'गोकुलामलो सीता' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे बद्री, जॉनी, अन्नावरम, पुली और गब्बर सिंह में काम किया।
 

89

2008 में पवन कल्याण ने भाई चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम को ज्वॉइन किया। हालांकि बाद में 2014 में उन्होंने खुद की जन सेना पार्टी बना ली।

99

तेलुगु फिल्मों के एक्टर पवन कल्याण फिल्म डायरेक्टर, सिंगर, कोरियोग्राफर और स्क्रीन राइटर भी हैं। पवन ने खुशी (2001), जलसा (2008), गब्बर सिंह (2012), अतारिंतिकी दरेदी (2013) और गोपाला-गोपाला (2015) जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos