3 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं प्रभास, भाई इंजीनियर तो चाचा रह चुके अटल सरकार में मंत्री, ऐसी है Family

मुंबई/हैदराबाद। 'बाहुबली' (Baahubali) से घर-घर में पॉपुलर हुए एक्टर प्रभास (Prabhas) 41 साल के हो गए हैं। 23 अक्टूबर, 1979 को चेन्नई में जन्मे प्रभास ने 2002 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वैसे, प्रभास के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है। मसलन, प्रभास के पेरेंट्स और भाई बहन कौन हैं और क्या करते हैं, इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। प्रभास के जन्मदिन पर हम बता रहे हैं उनकी फैमिली के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 8:40 PM
17
3 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं प्रभास, भाई इंजीनियर तो चाचा रह चुके अटल सरकार में मंत्री, ऐसी है Family

प्रभास के पिता प्रोड्यूसर सूर्यनारायण राजू और मां का नाम शिव कुमारी है। सूर्यनारायण राजू तेलुगु फिल्मों के जाने-माने प्रोड्यूसर रहे हैं। उन्होंने कृष्णावेनी, अमर दीपम, मधुरा स्वप्नम, त्रिशूलम, धर्म अधिकारी और बिल्ला जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। वहीं, प्रभास की मां शिव कुमारी हाउसवाइफ हैं।

27

प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। हालांकि, उन्हें ज्यादातर लोग प्रभास नाम से ही जानते हैं। प्रभास की एक बड़ी बहन और बड़े भाई हैं। बहन का नाम प्रगति है। प्रभास तीनों भाई-बहन में सबसे छोटे हैं।

37

प्रभास के बड़े भाई का नाम प्रबोध है और वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। फिलहाल वो गोवा में काम करते हैं। प्रभास ने एक बार अपने बड़े भाई से फिल्मों में काम करने के लिए पूछा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। 4 साल पहले एक चेक बाउंस केस में प्रबोध को सजा हुई थी।

47

मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्णम राजू उप्पलापति प्रभास के चाचा हैं। उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग की और कुछ फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। कृष्णम राजू को साउथ में रिबेल स्टार के नाम से भी जाना जाता है। 

57

प्रभास के चाचा कृष्णम राजू अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी सरकार में मंत्री थे। कृष्णम राजू साल 2000 से लेकर 2001 तक अटलजी की सरकार में विदेश राज्यमंत्री के पद पर रहे थे। बाद में उन्होंने चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी ज्वाइन कर ली।

67

प्रभास की शुरुआती पढ़ाई भीमावरम के डीएनआर स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से बी टेक की डिग्री ली है।

77

 प्रभास ने साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'राघवेंद्र' (2003), 'वर्षम' (2004), 'चक्रम' (2005), 'योगी' (2007), 'एक निरंजन' (2009), 'रेबेल' (2012) 'बाहुबली : द बिगनिंग' (2015) और बाहुबली : द कन्क्लूजन और साहो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos