4 महीने पहले लॉकडाउन में एक्ट्रेस ने की तीसरी शादी, अब पति को पीट-पीटकर निकाल दिया घर से बाहर

Published : Oct 20, 2020, 06:32 PM ISTUpdated : Oct 20, 2020, 06:34 PM IST

मुंबई/चेन्नई। साउथ की एक्ट्रेस वनिता विजयकुमार (Vanitha Vijaykumar) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के 4 महीने बाद ही वनिता विजयकुमार ने अपने पति पीटर पॉल को मार-मारकर घर से बाहर निकाल दिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि पीटर पॉल और वनिता विजयकुमार ने 4 महीने पहले यानी 27 जून को ही शादी की थी। एक्ट्रेस ने रचाई थी तीसरी शादी, 4 महीने भी नहीं चली...

PREV
17
4 महीने पहले लॉकडाउन में एक्ट्रेस ने की तीसरी शादी, अब पति को पीट-पीटकर निकाल दिया घर से बाहर

दोनों की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी। पीटर पॉल के साथ वनिता विजयकुमार की ये तीसरी शादी थी। इससे पहले वनिता विजयकुमार की पिछली दोनों शादियां भी टूट चुकी हैं। 

27

वनिता विजयकुमार तीन बच्चों की मां है, जिसमें से एक बेटी उनके साथ ही रहती है। ऐसे में उनकी पीटर पॉल के साथ तीसरी शादी के वक्त भी काफी हंगामा हुआ था और कई लोगों ने उन्हें पीटर पॉल के साथ शादी नहीं करने की सलाह दी थी।

37

इंडिया ग्लिट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में डायरेक्टर रविंद्र चंद्रशेखरन ने जानकारी दी है। इस न्यूज को कंफर्म करते हुए रविंद्र चंद्रशेखरन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- ‘बिल्कुल, ये सच है। सभी की बातें सच हो गईं।’ 

47

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस वनिता गोवा में अपनी बेटी और पति पीटर पॉल के साथ घूमने गई थी। शादी के बाद ये इनका पहला ट्रिप था लेकिन पीटर पॉल ने यहां खूब शराब पी ली।
 

57

शराब को लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। यहां तक कि चेन्नई लौटने के बाद भी पीटर की पीने की आदत कम नहीं हुई और दोनों में फिर झगड़ा हुआ। हालांकि बाद में वनिता ने पति को मार-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया है।

67

पीटर पॉल की भी वनिता विजयकुमार के साथ ये दूसरी शादी थी। जिस दिन दोनों ने शादी की थी उसी दिन पीटर की पहली पत्नी एलिजाबेथ ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। 

77

एलिजाबेथ ने दावा किया था कि उनका अभी तक पीटर के साथ तलाक नहीं हुआ है। ऐसे में ये शादी कानूनी रुप से रद्द की जाए। बाद में खबर आई कि वनिता विजय कुमार और पीटर पॉल ने इस मामले को सुलझा लिया है। 

Recommended Stories