Published : Dec 28, 2022, 03:35 PM ISTUpdated : Dec 28, 2022, 04:00 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर समाने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की डूबती नैया को पार लगाने फिल्म सालार (Salaar) के मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि होम्बल फिल्म्स ने घोषणा की है कि सालार को इस साल की ब्लॉकबस्टर रही केजीएफ 2 (KGF 2) और कंतारा (Kantara) से बड़ी बनाने की प्लानिंग है। 200 करोड़ के बजट में बन रही सालार को होम्बल फिल्म्स की अगली ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल इसी बैनर के तले बनी फिल्म केजीएफ 2 और कंतारा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कदर मचाया था। इसी प्रोडक्शन कंपनी के लिए आने वाला साल शानदार होगा क्योंकि उनकी 14 फिल्म रिलीज होने वाली है। जानें लगातार फ्लॉप हो रहे प्रभास की फिल्म सालार के बारे में डिटेल...
आपको बता दें कि प्रभास ने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी हैं। हालांकि, लगातार फ्लॉप का टैग मिलने के बाद भी प्रभास के पास फिल्मों के ऑफर्स की कमी नहीं है।
27
प्रभास ने 2017 के बाद से कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है। बता दें कि वह पिछले 5 साल से एक हिट के लिए तरस रहे है। बाहुबली के बाद आई उनकी दोनों फिल्में साहो और राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
37
प्रभास की साहो और राधे श्याम से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। बात अपकमिंग फिल्मों की करें तो प्रभास के पास काफी सारे प्रोजेक्ट हैं, जिनपर वह फिलहाल काम कर रहे हैं।
47
बता दें कि प्रभास फिल्म सालार के अलावा प्रोजेक्ट के, आदिपुरुष और स्पिरिट है। इन फिल्मों में से सबसे ज्यादा बजट ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष का है। फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपए हैं।
57
इसी बीच खबर है कि सालार के मेकर्स विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने शूटिंग की अपडेट शेयर की है। होम्बल फिल्म्स के फाउंडर्स ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया कि सलार की शूटिंग जनवरी तक पूरी हो जाएगी।
67
उन्होंने कहा कि फिल्म की लगभग 80 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है। केवल क्लाइमैक्स शूट होना बाकी है, जिसे जनवरी में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इस दौरान यह दावा भी किया यह अब तक उनकी बनाई गई सभी फिल्मों में से बड़ी होगी।
77
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की सालार सितंबर 2023 में रिलीज होने वाली है, प्रोडक्शन कंपनी की योजना अगले साल फहाद फासिल की धूमम को रिलीज करना है। वहीं, बघीरा स्टारर श्रीमुरली भी 2023 के अंत तक रिलीज होगी।