कोई 100 करोड़ तो कोई चार्ज करता है 60 करोड़, जानिए प्रभास से अल्लू अर्जुन तक 8 तेलुगु एक्टर्स की फीस

Published : Jun 21, 2022, 04:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.साउथ इंडियन फिल्मों खासकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की मूवीज का आज पूरी दुनिया में बोलबाला है। फिर चाहे एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी प्रभास स्टारर 'बाहुबली', जूनियर एनटीआर, राम चरण स्टारर 'RRR' हो या फिर  सुकुमार के निर्देशन वाली अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा : द राइज'। खास बात यह है कि कभी एक फिल्म के लिए 15-15 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले साउथ इंडियन एक्टर्स की फीस आज की तारीख में 100 करोड़ और 150 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। नीचे की स्लाइड्स में जानिए 8 पॉपुलर साउथ इंडियन (तेलुगु)  एक्टर्स की फीस के बारे में...

PREV
18
कोई 100  करोड़ तो  कोई चार्ज करता है 60 करोड़, जानिए प्रभास से अल्लू अर्जुन  तक 8 तेलुगु एक्टर्स की फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो 'बाहुबली' और 'साहो' जैसी फिल्मों के अभिनेता प्रभास एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। दावा यहां तक किया जा रहा है कि अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए वे 150 करोड़ रुपए फीस के तौर पर ले रहे हैं। 

28

'RRR' फेम राम चरण की फीस प्रति फिल्म 45 करोड़ रुपए बताई जाती है। वे पिता चिरंजीवी के साथ 'आचार्य' में नज़र आ चुके हैं और उनकी अगली फिल्म 'RC15' है। 

38

'पुष्पा : द राइज' से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत चुके अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा 2 : द रूल' के लिए 60 करोड़ रुपए से ज्यादा फीस के तौर पर लिए हैं। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं और अगस्त तक इसका प्रोडक्शन शुरू होगा।

48

'RRR' के लिए जूनियर एनटीआर को तकरीबन 45 करोड़ रुपए मिले थे। जूनियर एनटीआर ने हाल ही में अपने दो प्रोजेक्ट्स का एलान किया है। इनमें से एक अनाम प्रोजेक्ट कोराताला शिवा के साथ है, जबकि दूसरे में वे 'KGF' फेम निर्देशक प्रशांत नील के साथ काम करेंगे।

58

ऐसा दावा किया जा रहा है कि कुछ समय पहले 'बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर पाएगा' बयान देकर विवादों में रहे महेश बाबू ने पिछली फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' के लिए 55 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। वे बतौर प्रोड्यूसर भी इस फिल्म से जुड़े थे। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अदिवी शेष स्टारर 'मेजर' को भी प्रोड्यूस किया है। 

68

चिरंजीवी की पिछली फिल्म 'आचार्य' थी। हालांकि, इसका निर्माण उनके बेटे राम चरण ने ही किया था। इसलिए फीस के बारे में ज्यादा जानकारी तो उपलब्बध नहीं है। लेकिन कयास लगाए जाते हैं कि वे एक फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जो फिल्म की मार्केट वैल्यू पर भी निर्भर करता है।

78

अयान मुखर्जी की हिंदी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नागार्जुन अक्किनेनी एक फिल्म के लिए करीब 7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वे फिल्म 'द घोस्ट' का निर्माण कर रहे हैं, जो इसी साल अगस्त में रिलीज होगी। 

Read more Photos on

Recommended Stories